प्रतापगढ़ में युवती से गैंगरेप हाईवे पर बेहोश मिली:दोस्त ने दो साथियों के साथ मिलकर की वारदात

प्रतापगढ़ में युवती से गैंगरेप हाईवे पर बेहोश मिली:दोस्त ने दो साथियों के साथ मिलकर की वारदात

प्रतापगढ़ में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां घर से दवा लेने निकली युवती को उसका दोस्त घुमाने के बहाने गजेहड़ा जंगल में लेकर गया। वहां उसने अपने दो और साथियों को बुलाया। इसके बाद तीनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसकी वीडियो भी बना ली और पीड़िता को जंगल में ही बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।


होश आने पर पीड़िता किसी तरह जंगल से बाहर आई। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के किनारे बेहोश होकर गिर पड़ी। राहगीरों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसने होश आने के बाद अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। घटना देल्हूपुर थाना क्षेत्र की है जो युवती के घर से 35 किमी दूर है।


पीड़िता ने चाची को बताई आपबीती


मेडिकल कॉलेज पहुंची पीड़िता की चाची ने बताया मेरी भतीजी अपने दोस्त शिवम सरोज के साथ दवा लेने जाने की बात बताकर घर से शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे निकली थी।


होश आने पर भतीजी ने मुझे बताया है शिवम ने घर से निकलते ही मुझसे जंगल में घूमने चलने के लिये कहा था। मैंने मना कर दिया और कहा कि मुझे दवा दिलाकर घर छोड़ दो उसके बाद तुम अपने दोस्तों के साथ घूमने जाना। लेकिन उसने रास्ते में पड़ने वाले गजेहड़ा जंगल की तरफ अचानक बाइक मोड़ दी।


बीच जंगल में सुनसान जगह पर लेकर गया। वहां उसके दो दाेस्त पहले ये इंतजार कर रहे थे। उसने पहुंचते ही मुझे बाइक से धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद उसके दोनों दोस्ताें ने मुझे पकड़ लिया। फिर बारी-बारी से तीनों ने मेरे साथ गलत काम किया और वीडियो भी बना ली।


रोते हुए बताई पूरी कहानी


रोते हुए पीड़िता ने अपनी चाची को बताया मैं तीनों से छोड़ने के लिये मिन्नतें करती रही लेकिन कोई नहीं माना। उसके बाद मुझे जब होश आया तो चारों तरफ अंधेरा था। मैं डरकर चिल्लाई और जंगल के बाहर सड़क की ओर भागी। हाईवे के किनारे पहुंचते ही मैं गिर गई। उसके बाद मुझे जब होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया।


पिता बोला- पुलिस ने सीधे अस्पताल बुलाया


पीड़िता के पिता ने बताया बेटी सुबह दवा लेने के लिए घर से अपने दोस्त शिवम सरोज के साथ निकली थी। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो चिंता होने लगी। उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन नहीं मिली। इसी बीच शाम को पुलिस का फोन आया कि बेटी की हालत खराब है। वह अस्पताल में भर्ती है। यहीं पर आइये।


मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

सीओ रानीगंज विनोद साहनी के मुताबिक शाम करीब साढ़े आठ बजे पीड़िता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां पर उसका मेडिकल हुआ। युवती के होश आने पर परिजनों को सूचित किया गया। युवती के पिता व चाची पहुंचे थे। चाची को उसने पूरी वारदात बताई है। पीड़िता फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।


पुलिस ने मिलने से रोका

पीड़िता के पिता का आरोप है कि जब हम लाेग मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो पुलिस ने बेटी से नहीं मिलने दिया। वे मना कर रहे थे। बोल रहे थे कि लड़की ने अभी तक बयान दर्ज नहीं कराया है। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। जिसके बाद पुलिस मानी तो उसकी चाची को बेटी से मिलने दिया गया।


दो आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश

CO ने बताया युवती अपने घर से 35 किलोमीटर दूर प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर बेहोशी की हालत में मिली थी। युवती ने परिजनों से गैंगरेप की बात बताई है। परिजनों की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर तुरंत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


SP बोले- युवती का दोस्त गिरफ्तार


SP सतपाल अंतिल ने बताया तत्काल प्रभाव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक का नाम शिवम है जो पीड़िता का दोस्त है। जबकि एक की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवती का बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *