आमिर खान की तरह गजनी बनना फवाद खान को पड़ा भारी पाकिस्तानी एक्टर ने कर लिया तौबा

आमिर खान की तरह गजनी बनना फवाद खान को पड़ा भारी पाकिस्तानी एक्टर ने कर लिया तौबा

फवाद खान (Fawad Khan) फिल्मों और टीवी शोज के जरिए पाकिस्तान ही नहीं हिंदुस्तान में भी पसंद किए जाते हैं फवाद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी लेकिन फवाद के एक खुलासे ने फैंस को हैरान कर दिया है फवाद ने अपनी फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Fawad Khan) और हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बले की की तरह बॉडी ट्रांसफॉर्म करने की कोशिश की तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा


दरअसल फवाद खान को अपनी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट  के किरदार में फिट होने के लए कई किलो वजन बढ़ाना पड़ा करीब 75 किलो के फवाद ने अपना वजन बढ़ाकर 100 किलो कर लिया वजन बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी एक्टर को कड़ी मेहनत करनी पड़ी ये मेहनत इतनी ज्यादा हो गई कि उनकी किडनी फेल हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा


फवाद खान को हो रहा पछतावा

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने खुद बताया कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बले से प्रेरणा ली अब फवाद को इसके लिए पछतावा हो रहा है एक इंटरव्यू में फवाद ने बताया कि मैंने अपने साथ बिल्कुल ठीक नहीं किया मैं फिर कभी ऐसा नहीं करने वाला मैंने अपनी बॉडी पर इतना प्रेशर दिया कि इसका निगेटिव असर पड़ा मुझे डायबिटीज भी है और ठीक होने में 3 महीने लग गए मैंने अपनी बॉडी पर कई घंटे मेहनत की मेरे पास समय कम था सिर्फ एक डेढ़ महीना था मैं  क्रिश्चियन बले या आमिर खान नहीं हूं लेकिन मैं उनकी तरह ट्रांफॉर्मेशन चाहता था मैं कभी किसी को ऐसे ट्रांसफॉर्मेशन की सलाह नहीं दूंगा


आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए करते हैं कड़ी मेहनत

हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म के किरदार में फिट होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं हालांकि आमिर को कभी भारी भरकम तो कभी फिट बॉडी तुरत-फुरत नहीं मिलती इसके लिए आमिक कड़ी मशक्कत और समय लगाते हैं गजनी फिल्म में 8 पैक एब्स बनाने के लिए करीब 13 महीने लगाए थे तो दंगल के लिए काफी वजन बढ़ाया था वहीं हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बले भी रोल के मुताबिक बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं

Leave a Reply

Required fields are marked *