गूगल ने भारत में पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है फिलहाल ऑफिशियल डेट के बारे में नहीं मालूम है लेकिन बता दें कि इस फोन को ग्लोबल बाज़ार में 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा उम्मीद की जा रही है कि फोन की ऑफिशियल डेट ग्लोबल लॉन्च के बाद ही मालूम होगी लॉन्चिंग से पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है टारगेट (आंतरिक) सिस्टम के माध्यम से आर्टेम रसाकोवस्की द्वारा मिली गई डिटेल के मुताबिक पिक्सल 7 सीरीज़ 599 डॉलर (लगभग 48580 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आएगी
दूसरी तरफ Pixel 7 Pro की कीमत 899 डॉलर (करीब 72910 रुपये) बताई जा रही है Pixel 7 सीरीज़ के लिए लीक हुई कीमतें सटीक साबित हो सकती हैं क्योंकि Pixel 5 सीरीज़ की कीमतों को लॉन्च से पहले एक टारगेट स्टोर पर भी स्पॉट की गई था जो कि बाद में सही साबित हुई थी
भारत की फोन की कीमतें संभवतः अमेरिकी कीमतों से ज़्यादा होंगी जैसा कि Pixel 6a स्मार्टफोन के मामले में था
ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा पहले ही हो गया है मालूम हुआ है कि पिक्सल 7 फोन को एंड्रॉयड 13 मिलेगा जो कि नेक्स्ट जेनरेशन टेंसर के साथ आएगा इसमें फोटो वीडियो के लिए पर्सनलाइज़ फीचर मिलेगा साथ ही सिक्योरिटी और स्पीच रिक्ग्निशन के लिए भी अपडेट आएगा
लॉन्च इवेंट से पहले कंपने ने डिवाइस को नए प्रमोशनल वीडियो में टीज़ कर दिया है गूगल ने कंफर्म किया है कि गूगल पिक्सल 7 प्रो के प्री-ऑर्डर की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो जाएगी गूगल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गूगल पिक्सल 7 प्रो की पहली झलक को देखा जा सकता है हालांकि गूगल ने वीडियो में पिक्सल 7 प्रो की ब्लर कर दिया है
गूगल के इस इवेंट की शुरुआत 6 अक्टूबर को भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:30 बजे होगी गूगल के प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की लाइवस्ट्रीमिंग ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकेगी