फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के न होने से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए परेशानी होती है। इसी को लेकर युवा विकास समिति ने एसडीएम को ज्ञापन देकर 1 अक्टूबर तक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जिला महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। बताया कि जिला महिला अस्पताल में एक साल से रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के न होने से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पुरुष अस्पताल में जाना पड़ता है।
कई-कई दिन बाद आता है नंबर
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिये भटकना पड़ता है। महिलाओं को पुरुष अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लाइन लगानी पड़ती है। कुछ महिलाओं का कई-कई दिनों बाद नम्बर आता है। इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर नियुक्ति की मांग की गई है।
कई बार शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
1 अक्टूबर तक रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होती तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में जिला महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की कमी को लेकर सीएमएस रेखा रानी ने बताया कि लगातार यूपी सरकार को पत्र लिखा गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।