अब गूगल सर्च से बुक होगा ट्रेन का टिकट इंटरसिटी बसों के लिए भी आएगा ऐसा ही ऑप्शन

अब गूगल सर्च से बुक होगा ट्रेन का टिकट इंटरसिटी बसों के लिए भी आएगा ऐसा ही ऑप्शन

नई दिल्ली. गूगल ने एक नई सुविधा की घोषणा की है जो यूजर्स को चुनिंदा देशों में सर्च के जरिए ही ट्रेन टिकट खरीदने की अनुमति देगी फिलहाल इसे कुछ ही देशों में शुरू किया जाने वाला है लेकिन कंपनी का प्लान इसे अधिक विस्तार देने का है इसलिए अगले कुछ महीनों में अन्य देशों में भी यह सेवा उपलब्ध होगी


गूगल ने जर्मनी स्पेन इटली और जापान के उपयोगकर्ताओं को अब चुनिंदा देशों में और उसके आसपास यात्रा के लिए सीधे Google सर्च पर ट्रेन टिकट की खरीदारी करने का आसान विकल्प दिया है Google ने कहा कि उसने अपने ट्रैवल टूल्स में सस्टेनबिलिटी को शामिल किया है


Google में ट्रैवल प्रोडक्ट्स के वीपी रिचर्ड होल्डन ने कहा कुछ यात्राओं के लिए ट्रेन के माध्यम से जाना बेहतर विकल्प हो सकता है लेकिन A से B तक जाने के लिए कीमतों और शेड्यूल को जानने के लिए कुछ अलग सर्च करनी पड़ सकती हैं उन्होंने मंगलवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा आज से आप सीधे Google खोज पर ट्रेन टिकटों की खरीदारी कर सकते हैं खासतौर पर जर्मनी स्पेन इटली और जापान सहित चुनिंदा देशों में यात्रा के लिए


केवल सर्च कीजिए अपने लिए बेस्ट ट्रेन

आपको सिर्फ सर्च करना है जैसे कि बर्लिन से वियना ट्रेन्स और आपको सर्च रिजल्ट्स में एक नया मॉड्यूल दिखाई देगा जो आपको अपनी प्रस्थान तिथि (Departure Date) चुनने और उपलब्ध विकल्पों की तुलना करने देगा एक बार जब आप अपने लिए उपयुक्त ट्रेन का चयन कर लेते हैं तो पार्टनर की वेबसाइट पर आपकी बुकिंग को पूरा करने के लिए एक डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है.


बसों के लिए भी लाई जाएगी ऐसी ही सेवा

होल्डन ने कहा जैसे-जैसे हम अन्य रेल सेवा प्रदान करने वाली संस्थाओं के साथ जुड़ते जाएंगे वैसे-वैसे यह सुविधा ज्यादा जगहों पर फैलेगी. हम निकट भविष्य में बस टिकटों के लिए इसी तरह की सुविधा का परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं ताकि इंटरसिटी यात्रा के लिए आपके विकल्प ज्यादा हों इसके अलावा उड़ानों और होटलों दोनों के लिए नए फिल्टर के साथ Google खोज पर अधिक स्थायी विकल्प खोजना आसान है.

Leave a Reply

Required fields are marked *