मथुरा वृंदावन के बीच गुरुवार को नई रेल बस की शुरुआत की गई। सांसद हेमा मालिनी ने नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सांसद ने रेल बस की सवारी की और उसमें की गई सुविधाओं के बारे में उत्तर मध्य रेलवे के महा प्रबंधक से जानकारी की।
बारिश के बीच किया शुभारंभ
गुरुवार को सांसद हेमा मालिनी बारिश के बीच वृंदावन रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां सांसद ने रेलवे के इज्जत नगर मंडल द्वारा बनाई गई नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रेल बस के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार और आगरा मंडल के डीआरएम आनंद स्वरूप भी मौजूद रहे। सांसद और जीएम के हरी झंडी दिखाते ही रेल बस मथुरा के लिए रवाना हो गई।
सांसद ने जानी रेल बस की खूबियां
उद्घाटन करने से पहले सांसद हेमा मालिनी ने रेल बस की सवारी की। सांसद ने रेल बस के अंदर पहुंच कर सबसे पहले लोको पायलट केबिन को देखा। यहां उन्होंने इसके चलाने के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह रेल बस की सीट पर बैठी और बहार खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सांसद ने रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार से पुरानी रेल बस के मुकाबले नई रेल बस में किए गए बदलावों की जानकारी ली।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है नई रेल बस
पुरानी रेल बस के मुकाबले नई रेल बस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। नई रेल बस में जहां सुरक्षा के नजरिए से 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं आने वाले स्टेशन की जानकारी देने के लिए साउंड सिस्टम भी लगाया गया है। इसके अलावा पुरानी रेल बस में जहां पट्टे वाली सीट थीं वहीं इसमें गद्देदार सीट लगाई गई हैं। इस रेल बस में एक बार में 56 यात्री बैठकर और 78 यात्री खड़े हो कर यात्रा कर सकते हैं।
सांसद बोली कुछ बड़ा करने के लिए सपने देखती हैं इसीलिए उनको ड्रीम गर्ल कहते हैं
नई रेल बस के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि जब वह सांसद बनी तो उन्होंने देखा कि मथुरा स्टेशन की हालत बहुत खराब है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूरत बदलने के लिए सपना देखा और रेल मंत्री व अधिकारियों से बात की। इसका नतीजा यह रहा कि आज मथुरा स्टेशन बेहद खूबसूरत नजर आता है। सांसद ने कहा वह कुछ बड़ा करने के लिए सपना देखती हैं इसीलिए उनको ड्रीम गर्ल कहा जाता है।
सांसद ने स्थानीय लोगों का किया अभिवादन
वृंदावन स्टेशन के नजदीक रहने वाले लोगों को जब पता चला कि उनकी सांसद स्टेशन पर हैं तो वह रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ लगे टैंट से झांकने लगे। महिलाएं बच्चे युवा हेमा मालिनी की एक झलक पाने को आतुर थे। हेमा मालिनी की नजर जब उन पर पड़ी तो वह मंच से उठी और सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
उद्घाटन से पहले रेलवे ने बदली वृंदावन स्टेशन की सूरत
रेलवे विभाग की अनदेखी के चलते तीर्थ नगरी का वृंदावन स्टेशन बदहाल स्थिति में है। लेकिन गुरुवार को यहां रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ साथ सांसद हेमा मालिनी आ रही थीं तो लिहाजा स्थानीय रेलवे के अधिकारियों ने इसकी रातों रात सूरत बदल दी। प्लेटफार्म की टूटी टीन शेड नजर न आए इसके लिए सफेद कपड़ा लगा दिया गया। दिन भर स्टेशन पर बंदरों का जमावड़ा रहता है लेकिन कार्यक्रम था तो लंगूर भी यहां तैनात कर दिया गया। पटरी के दूसरी तरफ गंदगी नजर न आए इसके लिए उसे टैंट के कपड़ों से ढक दिया। यानी कार्यक्रम में कुछ भी नकारात्मकता न दिखे इसके लिए वृंदावन स्टेशन की सूरत ही बदल दी गई।