ऑस्टिन अमेरिका में शंकर आई फाउंडेशन द्वारा डाडियां कार्यक्रम में हापुड़ की नूपुर शर्मा ने मंच का संचालन किया। डाडियां नाइट 2022 धमाका की मेजबानी नूपुर शर्मा ने की। शंकर आई ऑस्टिन बेघर लोगों की संस्था है। जनपद के अनेक लोगों ने उन्हें बधाईयां दीं।
हापुड़ के मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी निवासी नूपुर शर्मा अमेरिका में रहती है। वह अमेरिका में अलग अलग शहरों में होने वाले फेशन शो समेत अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हापुड़ का नाम रोशन करती है। इस बार भी अमेरिका के आस्टिन में नूपुर ने डांडिया कार्यक्रम में भाग लिया। जहां मुख्य रूप से उन्होंने कार्यक्रम का संचालन किया।
अमेरिका वासियों के समक्ष रखा
इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति को डांडिया के माध्यम से अमेरिका वासियों के समक्ष रखा। जिस पर वहां मौजूद अतिथियों ने उनका उत्साह वर्धन किया। नुपूर अमेरिका में लगातार परचम लहरा रहीं हैं। इससे पूर्व भी मिसेज टेक्सास की जज बनकर उन्होंने नाम रोशन किया।
परिजनों को लोगों ने दी बधाई
हापुड़ का नाम रोशन करने पर उनके परिजन गदगद हैं। उनके पिता अशोक शर्मा के पास जाकर लोगों ने बधाई दी। इस दौरान लोगों ने मिठाई खिलाकर उनकी बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की।