नरसेना थाना क्षेत्र के गांव मवई स्थित मांडू गंगा में संदिग्ध परिस्थिति में डूबे युवक का बुधवार की देर सांय लगभग 7.30 बजे बरामद हो गया। एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में तलाश में जुटी थी। आहार थाना क्षेत्र के गांव मोहरसा निवासी 35 वर्षीय संदीप शर्मा मंगलवार को घर से गांव चासी निवासी अपने मित्र से मिलने गया था। लेकिन मंगलवार दोपहर को साथी युवक ने संदीप के गंगा में डूबने की सूचना परिजनों को दी थी।
तभी से नरसेना पुलिस गोताखोरों को लगाकर गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुटी थी। युवक का शव गांव चासी के समीप गंगा से बरामद हो गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शक के चलते साथी युवक को हिरासत में ले लिया है।
गंगा में नहाते समय गया था डूब
नरसेना थाना प्रभारी सहेन्द्र कुमार ने बताया कि गंगा में डूबे युवक के साथ गंगा नहाने के लिए गया था। गंगा नहाते समय उक्त युवक डूब गया। संदीप के डूबने की सूचना उसके दोस्त ने परिजनों को फोन कर दी थी। शक के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक के कपड़े स्कूटी व मोबाइल गंगा किनारे पड़े मिले थे। मामला संदिग्ध लगने पर युवक से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
36 घंटे बाद मिला शव
गोताखोर पवन कुमार कर्दम अंकित कुमार योगेश कुमार व पवन यादव की टीम ने पिछले 36 घंटों से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया था। गोताखोरों ने 36 घंटे बाद युवक का शव चांसी स्थित गंगा से बरामद कर लिया।एडीएम वित्त विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि युवक का शव गंगा से बरामद हो गया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।