UN में भारत ने की पाक की बोलती बंद

UN में भारत ने की पाक की बोलती बंद

नई दिल्ली संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों के मामले को लेकर भारत को घेरने की कोशिश की तो भारत की तरफ से UNES के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीनिवास गोत्रू ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी यूएनईएस में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में संयुक्त सचिव श्रीनिवास गोत्रू ने कहा कि यह विडंबना है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में बात कर रहा है पाकिस्तान का अल्पसंख्यक अधिकारों के गंभीर उल्लंघन का लंबा इतिहास रहा है जिसे दुनिया ने कभी देखा है पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों को खत्म कर दिया है इसके अलावा यह भी कहा कि पाकिस्तान लगातार सिखों हिंदुओं ईसाइयों और अहमदियों के अधिकारों का घोर उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान में हजारों महिलाओं और बच्चों विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों को अपहरण जबरन विवाह और धर्म परिवर्तन का शिकार बनाया गया है.


श्रीनिवास गोत्रू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश हमेशा भारत का एक अभिन्न अविभाज्य हिस्सा थे भले ही पाक का प्रतिनिधि चाहे या चाहे जो भी माने हम पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को रोकने का आह्वान करते हैं ताकि हमारे नागरिक अपने जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का प्रयोग कर सकें श्रीनिवास गोत्रू ने कहा कि पाकिस्तान में तो कई ऐसे अल्पसंख्यक समुदाय हैं जो अब विलुप्त होने की स्थिति में आ गए हैं बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पाकिस्तान ने जब-जब भारत पर निशाना साधा है उसे हमेशा मुंहतोड़ जवाब मिला है.


दरअसल बुधवार को यूएन द्वारा अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी कई देशों ने इसमें हिस्सा लिया था भारत-पाकिस्तान भी इसमें शामिल हुए थे इस दौरान भारत से पहले पाकिस्तान को बोलने का मौका मिला तो उसने भारत को घेरने की कोशिश की पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि भारत में अल्पसंख्यों के साथ अत्याचार किया जा रहा है हालांकि भारत की तरफ से श्रीनिवास गोत्रू ने पक्ष रखते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला

Leave a Reply

Required fields are marked *