नई दिल्ली एलेक्स हेल्स Alex Hales इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं हालांकि वे खराब व्यवहार के चलते टीम मैनेजमेंट के निशाने पर रहे हैं ड्रग्स के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. इस कारण वे 3 साल पहले वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके थे लेकिन इस खिलाड़ी ने 42 महीने बाद बेहतरीन वापसी की है इंग्लैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है 7 मैचों की टी20 सीरीज PAK vs ENG के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया हेल्स ने अर्धशतकीय पारी खेली 33 साल के बल्लेबाज हेल्स को टी20 वर्ल्ड कप T20 World Cup 2022 के लिए भी इंग्लिश टीम में जगह मिली है
टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 158 रन बनाए थे मोहम्मद रिजवान ने 68 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया ओपनर बल्लेबाज हेल्स ने 40 गेंद पर 53 रन बनाए 7 चौका जड़ा. स्ट्राइक रेट 133 का रहा वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैरी ब्रुक 25 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे
कप्तान ने कहा- नहीं है विश्वास
एलेक्स हेल्स 26 अप्रैल 2019 को ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे इसके चलते उन पर 21 दिन का बैन लगा था 29 अप्रैल को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हेल्स को वनडे वर्ल्ड कप की संभावित टीम से बाहर कर दिया गया है इस घटना के समय टीम की कप्तानी कर रहे ऑयन मॉर्गन ने कहा था कि उन्होंने विश्वास खो दिया है बाद में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता भी था पिछले दिनों माॅर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था हालांकि शुरुआत में हेल्स मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं थे जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण चयनित होने के बाद बाहर हो गए उनकी जगह हेल्स को जगह मिली
लगा चुके हैं 5 शतक
एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड टी20 में बेहतरीन रहा है वे 360 मैच में 31 की औसत से 10157 रन बना चुके हैं 5 शतक और 64 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 148 का है वे इंग्लैंड की ओर से टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं उन्होंने 61 टी20 इंटरनेशनल में 31 की औसत से 1697 रन बना चुके हैं एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है स्ट्राइक रेट 137 का है वे 70 वनडे में 6 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं