जेलर को धमकाने के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी दोषी करार HC ने सुनाई 7 साल की सजा

जेलर को धमकाने के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी दोषी करार HC ने सुनाई 7 साल की सजा

लखनऊ, बाहुबली मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया है कोर्ट ने आईपीसी की धारा 506 के तहत मुख्तार अंसारी को 7 साल की सजा सुनाई और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया बता दें कि 28 अप्रैल 2003 को आलमबाग थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज हुई थी तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ये मामला 23 अप्रैल सन 2003 की सुबह साढ़े दस बजे  का था तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी से जेल में मिलने कुछ लोग आए थे इन लोगों की तलाशी लेने पर मुख्तार अंसारी भड़क गया था मुख्तार अंसारी ने उससे मिलने आए एक युवक से रिवाल्वर लेकर  एसके अवस्थी पर तान दी थी रिवाल्वर दिखाकर मुख्तार ने जेलर एसके अवस्थी को जान से मारने की धमकी दी थी 23 दिसंबर 2020 को एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को इस मामले से बरी कर दिया था एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की थी सरकार की अपील पर हाईकोर्ट में जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की बेंच ने मुख्तार को सजा सुनाई आईपीसी की धारा 506 के तहत मुख्तार अंसारी को सुनाई 7 साल की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया हाईकोर्ट ने आईपीसी की धारा 353 के तहत सुनाई 2 साल की सजा और लगाया 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया वहीं  आईपीसी की धारा 504 के तहत सुनाई 2 साल की सजा और 2 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया सभी सजा साथ साथ चलने का कोर्ट ने फैसला दिया कुल मिलाकर 7 साल की सज़ा सुनाई गई है


 s6096r
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 exglto
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *