प्रयागराज में बंटी और बबली फिल्म से मिलती जुलती ठगी की कहानी सामने आई है। इसमें एक महिला और उसके कथित पति ने साजिश के तहत एक व्यक्ति को फंसाया। महिला ने उस व्यक्ति को इमोशनल ब्लैकमेल करके उससे शादी की और पत्नी का दर्जा हासिल कर लिया। शादी के 39 दिन बाद लुटेरी दुल्हन घर से 25 लाख रुपए के गहने और 2 लाख नकद लेकर गायब हो गई।पीड़ित पति ने महिला और उसके कथित पति पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस पूरे मामले को लेकर भास्कर ने पीड़ित व्यक्ति से बातचीत की। इस दौरान उस व्यक्ति ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर अपने साथ हुए धोखे को बयां किया। साथ ही कहा कि मैं चाहता हूं कि ये ठग दुल्हन और उनका गैंग सामने आना चाहिए ताकि और दूसरा उनका शिकार न हो सके मई 2022 में एक अनजान नंबर से मोबाइल पर आई कॉल पीड़ित ने बताया कि "मेरी उम्र करीब 47 साल है। मेरी पहली शादी को 18 साल हो गए हैं। मेरे दो बच्चे हैं। 15 और 5 साल के मेरे दो बच्चे हैं। मेरा पहली पत्नी से डेढ़ साल पहले आपसी सहमति से अलगाव हो गया। इस बीच करीब पांच महीने पहले यानी मई 2022 में दिल्ली शाहदरा थाना जफराबाद की एक महिला रजनी शर्मा ने मेरे मोबाइल पर हाय का मैसेज किया।मैंने पूछा आप कौन हो। कुछ दिनों तक बात होती रही। करीब एक महीने बाद यानी जून में शातिर महिला ने बताया कि मैं बेसहारा हूं। मेरा कोई नहीं है। क्या मुझसे दोस्ती करोगे। मैंने हामी भर दी। इसके बाद वह हमारे साथ मथुरा, वृंदावन, सालासर, खाटू श्याम सहित दर्जनों जगहों पर घूमने गई। हम लोग जुलाई में प्रयागराज आ गए। 3 अगस्त को आर्य समाज मंदिर में की शादी मैंने उसे अपने घर में रहने के लिए ऑफर किया। इस पर वो कहती है मैं इस घर में कैसे रहूंगी। तो मैंने कहा जैसा तुम चाहो। महिला ने बोला चलो मंदिर में शादी कर लेते हैं। मैं तुम्हारी पत्नी बनकर रहूंगी। मुझे लगा चलो बच्चों को भी मां का सहारा मिल जाएगा। मैंने भी शादी को लेकर सहमति दे दी। इसके बाद हमने नैनी आर्य समाज मंदिर में 3 अगस्त को शादी कर ली। हम लोग झलवा के मकान में रहने लगे। इस बीच इस महिला ने मकान देने की जिद की। कहा कि मेरा एक 20 साल का बेटा उसके रहने के लिए मुझे एक मकान चाहिए। तब मैंने पूछा कि आपने पहले बेटे के बारे में नहीं बताया था। खैर मैंने उस बात को अवाइड किया। उसने बेटे की पढ़ाई का बहाना करके करीब 8 लाख रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। शादी के 8 दिन बाद 20 लाख रुपये की हुई डिमांड 12 अगस्त को मेरे मोबाइल नंबर पर एक कॉल आता है उधर से एक शख्स बोलता है मैं रजनी का पति बोल रहा हूं। मैंने पूछा रजनी ने कहा था कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। फिर उस व्यक्ति ने कहा नहीं मैं उसका पति पवन हूं। हमने तुम्हारी रजनी के साथ अश्लील वीडियो क्लिप बना ली है। इसे हम सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे। नहीं तो मुझे जरूरत के रुपये दे दो।जब मैंने इस संबंध में रजनी से बात की तो उसने बताया कि जैसा कह रहा कर दो। जो हुआ सो हुआ अब मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगी। इसके बाद उसके कथित पति पवन से बीच-बीच में बात होती रही। 8 सितंबर को उसने फोन कर कहा कि मुझे 20 लाख रुपये की आवश्यकता है। मुझे चाहिए। मैंने उनके हाथ पैर जोड़े पर वह नहीं माना। उसने धमकी दी कि पैसे का इंतजाम करो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। फिर 10 सितंबर को एक बार फिर उसका फोन आया उसने पैसे की डिमांड की इस पर मुझे गुस्सा आया और मैंने भी उसे धमका दिया।12 सितंबर को शातिर महिला लाखों का गहना और नगद लेकर फरार 12 सितंबर की शाम को फिर उसके कथित पति पवन ने फोन कर रुपयों की डिमांड की। मैंने फिर भी पैसों का इधर उधर इंतजाम करने की कोशिश की। रात करीब 10 बजे मैं घर आया तो देखा घर का सामान बिखरा हुआ है। बच्चे घर में सो रहे हैं। रजनी घर में नहीं है। मैंने देखा घर में रखा करीब 2 लाख रुपये नगदी और करीब 25 लाख रुपये की ज्वैलरी गायब थी। मैंने रजनी को फोन लगाया पर उसका फोन नहीं उठा।मैंने सुबह एक बार फिर से फोन लगाया तो रजनी ने हैलो बोला इसके बाद उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया। इस बीच पति पवन ने फोन ले लिया। कहा कि रुपयों का इंतजाम करो नहीं तो मैं कार्रवाई करूंगा। तब मुझे लगा कि मैं जालसाजी का शिकार हो गया। इसके बाद मैंने धूमनगंज थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया FIR वहीं धूमनगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर लिया है। धूमनगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
प्रयागराज में लुटेरी दुल्हन की कहानी:25 लाख के गहने और 2 लाख कैश लेकर भाग गई



