Rajasthan: दलित युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका पुलिस आई अलर्ट मोड पर

Rajasthan: दलित युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका पुलिस आई अलर्ट मोड पर

बाड़मेर, राजस्थान में एक और दलित युवक की हत्या Dalit youth murdered कर दी गई है युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला है हालांकि परिजनों ने अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है लेकिन शव के हालात और घटनास्थल के अलामात को देखते हुये पुलिस ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है मामला दलित से जुड़ा होने के कारण पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड High alert पर आ गया है आरोपी की तलाश की जा रही है पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी का पता लगा लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है पुलिस के अनुसार वारदात बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके में हुई वहां मंगलवार को एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी इस पर कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाश दान जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई मृतक की शिनाख्त तगाराम मेघवाल के रूप में हुई तगाराम के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं वहीं उसके पैर भी बंधे हुए थे थानाधिकारी ने मौका मुआयाना किया और उच्चाधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर मिला शव उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे शव मिलने की सूचना पर वहां ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया पुलिस के अनुसार जहां तगाराम का शव मिला है उससे करीब 2 किलोमीटर दूरी पर उसका घर है पुलिस को मौके से कुछ सुराग भी मिले हैं पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाकर वहां पूरी जांच पड़ताल की है उनके आधार पर वह आरोपी की तलाश में जुटी है तगाराम का जहां शव मिला वहां पुलिस को तैनात कर दिया गया है मजदूरी करता था तगाराम पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि युवक और हत्यारे ने पहले साथ में बैठकर शराब पी बाद में किसी बात को लेकर अनबन होने के चलते मारपीट दोनों में मारपीट हुई उसके बाद आरोपी तगाराम की हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गया हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है न ही अभी तक परिजनों ने पुलिस को कोई रिपोर्ट दी है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है 


 b4akyn
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 4dtffg
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *