लंपी वायरस से हजारों गायों की मौत विधानसभा के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

लंपी वायरस से हजारों गायों की मौत विधानसभा के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

लंपी वायरस से हजारों गायों की मौत पर राजस्थान में बड़ा बवाल देखने को मिला है। लंपी वायरस को लेकर बीजेपी ने हल्ला बोल किया है। कार्यकर्ताओं और कई ऐसे लोग इस प्रदर्शन में जुड़े हैं और गहलोत सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस वायरस की वजह से कई पशुओं की जान गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीब 60 हजार गायों की मौत हो चुकी है। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि लापरवाही की वजह से ही इतनी बड़ी संख्या में इन पशुओं की जान गई है।


राजधानी जयपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच आर पार की स्थिति नजर आ रही है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की खबर भी है। विधानसभा के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में जमा है। राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बैरिकेडिंग पर चढ़े हुए नजर आए। पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता दिख रहा है। एक तरफ बीजेपी की तरफ से गहलोत सरकार की लापरवाही बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि वो केवल और केवल अपनी राजनीति चमका रही है। अगर केंद्र को वाकई में इतनी परवाह है तो इसे महामारी क्यों नहीं घोषित किया जा रहा है।


 ucpyx7
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 p19sd0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *