अयोध्या में बन गया CM योगी का मंदिर, रोज शाम को होती है बाबा की आरती

 अयोध्या में बन गया CM योगी का मंदिर, रोज शाम को होती है बाबा की आरती

अयोध्या, आपने फैन तो बहुत देखे होंगे लेकिन ऐसा फैन जो मुख्यमंत्री का मंदिर बनवा दें बहुत कम देखा होगा जी हां यह सच है रामनगरी अयोध्या में ऐसा ही हुआ है अयोध्या जहां राम मंदिर का निर्माण युद्ध गति से चल रहा है, वहां एक युवक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाकर उनकी पूजा शुरू कर दी है राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में ये मंदिर बना है जिस दिन राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था उसी दिन यानी 5 अगस्त 2020 को ही इसी गांव में योगी के मंदिर की नींव रखी गई थी


लगातार दूसरी बार भारी बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है खास तौर पर प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर में रहने वाले युवा वर्ग के लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आइकन मानते हैं उनकी सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम सिटी अयोध्या में उनका एक ऐसा प्रशंसक और समर्थक भी है जिसने उन्हें भगवान का दर्जा देते हुए उनका मंदिर बनवा दिया अब इस मंदिर में रोज उनकी पूजा अर्चना करता है इतना ही नहीं यह भक्त खुद को सीएम योगी का प्रचारक बताते हुए उनके लिए गाने भी लिखता है और गाने भी गाता है रोजाना होती है पूजा

सुनने में जरूर थोड़ा अटपटा सा लग रहा है लेकिन यह सच है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बन चुका है और अब रोजाना उनकी प्रतिमा के सामने आरती और पूजा अर्चना की जा रही है शहर से सटे मसौधा ब्लॉक में स्थित कल्याण भदरसा के मौर्या का पुरवा का रहने वाला प्रभाकर मौर्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से इतना प्रभावित है कि वह खुद भी सीएम योगी के तरह कपड़े पहनता है उनकी तारीफ में गाने गाता है और उसने अब सीएम योगी के नाम का मंदिर बनाकर उनकी पूजा अर्चना भी शुरू कर दी है


जिसने राम का मंदिर बनवाया मैंने उसका

प्रभाकर मौर्य का कहना है कि वह भगवान राम के अनन्य भक्त हैं और उन्होंने प्रण किया था कि जो भी व्यक्ति अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवायेगा वह उसका मंदिर बनवा कर उसकी पूजा करेंगे. जब अयोध्या में राम का मंदिर निर्माण शुरू हो गया तब उन्होंने अपने संकल्प को पूरा करते हुए 5 अगस्त 2020 को इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया और अब इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर में वह रोजाना सीएम योगी आदित्यनाथ की पूजा अर्चना करते हैं इतना ही नहीं प्रभाकर मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम की एक आरती भी बनाई है जिसे बजाकर वह रोजाना उनकी पूजा अर्चना करते हैं यही नहीं सीएम योगी प्रभाकर मौर्या को सम्मानित भी कर चुके हैं


संतों ने दी ये प्रतिक्रिया

अयोध्या के संत समाज ने भी योगी मंदिर का स्वागत और समर्थन किया है हरीधाम पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु राम दिनेश आचार्य ने कहा कि इस देश में अपनी भावना व्यक्त करने का सबको धिकार है भावनाओं के अनुरूप गुरु और संत को भगवान की उपाधि देने का अधिकार है जिस तरह दुष्टों का अत्याचार खत्म करके भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी इस भाव से प्रेरित होकर युवक ने योगी जी के मंदिर का निर्माण कराया है उसकी भावना का हम लोग सम्मान करते हैं वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि सनातन धर्म में बताया गया है भगवान के भक्त भगवान से बड़े होते हैं इतना ही नहीं जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि योगी जी के राम भक्ति को देखते हुए जगह जगह पर योगी और मोदी का मंदिर बनाना चाहिए जहां भगवान है वहां भक्तों को भी होना चाहिए



 xkukyp
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

Leave a Reply

Required fields are marked *