लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता

लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी एनसीएस ने बताया कि सोमवार सुबह लद्दाख के कारगिल में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह करीब 9:30 बजे आया और जमीन से 10 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का केंद्र कारगिल से 151 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम में था। एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा कि 4.3 तीव्रता का भूकंप कारगिल लद्दाख के 64 किमी WNW में सुबह करीब 9:30 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। भूकंप के बाद किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।


गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले दक्षिण-पूर्वी ताइवान जोरदार भूकंप के झटके आए थे जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई थी। जबकि इससे पहले 16 सितंबर को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 16 सितबंर को सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 16 सितंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 थी। 


 5424g8
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 sjt7w0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *