चार दिन से पेड़ पर चढ़ा युवक कड़कती बिजली और बरसते पानी में भी पेड़ बना आशियाना

चार दिन से पेड़ पर चढ़ा युवक कड़कती बिजली और बरसते पानी में भी पेड़ बना आशियाना

जमालपुर थाना क्षेत्र के भदावल गांव स्थित विशाल पीपल के पेड़ पर 4 दिन से चढ़ा युवक लोगों के लिए कौतूहल और पुलिस के लिए सिरदर्द बना है। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। पुलिस के समझाने के बावजूद वह नीचे नहीं उतर रहा है। इस विशाल वृक्ष को निगोटा बाबा के स्थान के रूप में जाना जाता हैं। पेड़ पर चढ़ा युवक सेमरा गांव निवासी शिवधनी बियार का 29 वर्षीय पुत्र लालब्रत बताया गया है। उसे मनाकर नीचे उतारने का प्रयास जारी हैं।


मंगलवार को घर से था निकला


परिजनों के अनुसार मंगलवार की दोपहर वह घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं आया। निगोटा बाबा के पेड़ पर चढ़ने की जानकारी मिली। विशाल पीपल के पेड़ के साथ ही बरगद का पेड़ भी हैं। दोनों वृक्षों के तना आपस में गूथे हुए हैं। बताया जाता है कि युवक करीब चार दिन से पेड़ पर चढ़ा है। निगोटा बाबा का दर्शन करने के लिए आने वाले गांव के ही भक्त ने उसे पेड़ पर चढ़ा हुआ देखा। इसकी जानकारी गांव वालों को दी। मानसिक रूप से विक्षिप्त बताए जा रहे युवक को मनाने का प्रयास पुलिस और परिजन कर रहे हैं।


पुलिस ने मनाने का किया प्रयास


ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी उसे नीचे आने को कहा। इसके बावजूद वह नीचे आने के बजाय ऊपर ही पेड़ की डाल पर चढ़ जा रहा है। जमालपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर युवक को समझा बुझाकर नीचे आने को कहा गया। उसे सुरक्षित उतारने का प्रयास किया जा रहा है।


लकड़ी से किया हमला


गांव के लोगों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया तो उसने लकड़ी से फेंककर मारना शुरू कर दिया। बरसात और कड़कती आसमानी बिजली के बाद भी वह नहीं उतर रहा था। प्राचीन वृक्ष को लोग निगोटा बाबा के नाम से जानते हैं। उस पेड़ में श्रद्धा रुपी निगोटा चढ़ाया जाता है। विक्षिप्त बताया जा रहा युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा और शादीशुदा हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *