पत्नी के साथ रोज-रोज के झगड़ों से परेशान हो गया पति इस तरह दी दर्दनाक मौत; शिवसेना नेता गिरफ्तार

पत्नी के साथ रोज-रोज के झगड़ों से परेशान हो गया पति इस तरह दी दर्दनाक मौत; शिवसेना नेता गिरफ्तार

रत्नागिरी, महाराष्ट्र के रत्नागिरी से दिल दहला देने वाली खबर है यहां शिवसेना नेता ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया इसके बाद खुद ही थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई पुलिस ने जांच के बाद नेता को पूछताछ के लिए बुलाया कड़ी पूछताछ में उसने हत्या का राज खोल दिया और जुर्म कबूल कर लिया आरोपी ने बताया कि उसने रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर पत्नी की हत्या की पुलिस ने इस हत्याकांड में नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें शिवसेना नेता सुकांत सावंत रूपेश सावंत और प्रमोद गवानंग हैं पुलिस के बताया कि सुकान्त पत्नी को जलाने के बाद उसकी लाश लेकर समंदर किनारे भी गया था इस दौरान उसके साथी भी मौजूद थे आरोपियों ने महिला की  हड्डियों को समंदर में अलग अलग जगहों पर फेंक दिया ताकि उसका कोई सबूत न मिल सके पुलिस ने बताया कि आरोपी सुकान्त की पत्नी स्वप्नाली सावंत रत्नागिरि पंचायत समिति की अध्यक्ष रह चुकी थी वह खुद भी स्थानीय नेता थी


समंदर में फेंक दीं पत्नी की हड्डियां

पुलिस ने बताया कि हड्डियों को समंदर में फेंकने के बाद सुकान्त सावंत थाने आया और पत्नी स्वप्नाली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कई जगह पूछताछ की पुलिस आरोपी की घर भी गई और हर कोने की तलाशी ली पुलिस ने इस दौरान पड़ोसियों से भी पूछताछ की महिला की हत्या की जांच जारी रही और इस बीच पुलिस को उसके पति सुकांत पर शक हुआ पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे उठा लिया और उससे कड़ी पूछताछ की


इस वजह से हुई हत्या

पुलिस की पूछताछ में सुकांत टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने पुलिस को बताया कि उसके पत्नी स्वप्नाली के साथ रोज रोज झगड़े होते थे इसके चलते दोनों के सबंधों में खटास आ गई थी रोज रोज के इन झगड़ों से बचने सुकांत में पत्नी को रास्ते से हटाने का मन बनाया और दोस्तों को योजना बताई योजना के मुताबिक सभी ने स्वप्नाली को कमरे में बंद कर पेट्रोल डाला और आग लगा दी पुलिस ने सुकांत की निशानदेही पर समंदर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक कुछ मिला नहीं है


 xbd2j8
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 6eftp0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *