बकाया वसूल करने गए बैंक मैनेजर पर कर्जदार ने तानी रायफल , मारे 20 थप्पड़

बकाया वसूल करने गए बैंक मैनेजर पर कर्जदार ने तानी रायफल , मारे 20 थप्पड़

यूपी के हरदोई में बैंक की बकाया वसूली करने गए शाखा प्रबंधक पर हमले का मामला सामने आया है।दरअसल शाखा प्रबंधक खातेदार के यहां बकाया वसूली के लिए गए थे जहां बकायेदार ने उनके साथ अभद्रता की।शाखा प्रबंधक के मुताबिक बकायेदार ने अपनी लाइसेंसी राइफल से पहले उन्हें धमकाया फिर राइफल की बट और थप्पड़ों की बरसात कर दी।सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है वही पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट बैंक यूनियन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर हमलावर बकायेदार के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट का यह मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में आजाद नगर का है।दरअसल बैंक ऑफ इंडिया की रेलवेगंज मुख्य शाखा प्रबंधक मनीष पाठक कल आजादनगर निवासी अपने ग्राहक देवेन्द्र नाथ त्रिवेदी के घर बकाया वसूली के लिए गए थे।शाखा प्रबंधक मनीष पाठक के मुताबिक घर पर उनकी पत्नी मिली जिनको उन्होंने बताया कि हम बैंक आफ इण्डिया से आये हैं।इस सम्बन्ध में उनकी धर्म पत्नी ने फोन कर बात करने के लिए देवेंद्र नाथ त्रिवेदी को बुलाया।देवेंद्र नाथ त्रिवेदी सीधे घर में घुस कर अपनी राइफल द्वारा बैक कर्मी के सीने पर राइफल लगा दी और जान से मारने की धमकी दी फिर राइफल की बट से हमला कर दिया और अपने हाथों द्वारा 20-25 थप्पड़ मार व अभद्र गलियां दी और उसके कपड़े फाड़ दिए।शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने हमलावर बैंक के बकायेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है बैंक यूनियन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और जानलेवा हमले का मामला दर्ज करने की मांग की।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है,फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। 


 72jsrf
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 tyagmd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *