ज्ञानवापी मामले में फैसले को लेकर भदोही में अलर्ट सुरक्षा के किए गए कड़े बंदोबस्त

ज्ञानवापी मामले में फैसले को लेकर भदोही में अलर्ट सुरक्षा के किए गए कड़े बंदोबस्त

भदोही जनपद में ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। संपूर्ण जनपद को तीन जोन और 6 सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।


भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें और सर्व समुदाय के लोगों से वार्तालाप किया जाए। शांति और सद्भाव बनाए रखने की लोगों से अपील की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जनपद के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


सोशल मीडिया पर निगरानी

भदोही जनपद में पुलिस विभाग की सोशल मीडिया सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वीडियो बयान व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर पुलिस के द्वारा लगातार पैनी नजर रखी जा रही है । पुलिस ने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई भड़काऊ पोस्ट करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Required fields are marked *