चंदौली में ड्रोन से आबादी वाली भूमि का सर्वे चालू सर्वे के बाद मिलेगा जमीन का मालीकाना हक

चंदौली में ड्रोन से आबादी वाली भूमि का सर्वे चालू सर्वे के बाद मिलेगा जमीन का मालीकाना हक

चंदौली में अब आबादी वाले हिस्से की जमीनों का राजस्व विभाग के द्वारा ड्रोन सर्वे कराने का कार्य चालू किया गया है। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने सदर तहसील के कोनिया ग्राम सभा के गोपालपुर मौजे में ड्रोन सर्वे किया।


राजस्व टीम में शामिल क्षेत्रीय लेखपाल संदीप सिंह ने बताया कि ड्रोन से सर्वे के बाद आबादी वाले हिस्से में बसे लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए तहसील से घरौनी जारी की जाएगी। इसके बाद लोग आसानी से वरासत और बैंक लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।


जमीन का कोई दस्तावेज नहीं होता

अक्सर आबादी वाले हिस्से में बसे लोगों के पास जमीन का कोई दस्तावेज नहीं होता है। इसके चलते लोगों में जमीन पर कब्जे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। वहीं तहसील में कोई रिकार्ड नहीं होने से राजस्व विभाग के टीम के लिए भी मामले का निस्तारण करना टेढ़ी खीर हो जाता है।


ऐसे में शासन के आदेश पर लोगों को घरौनी जारी करने का फरमान जारी हो चुका है। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने सदर तहसील के गोपालपुर मौजे का ड्रोन से सर्वे किया।


सर्वे में राजस्व विभाग की टीम रहेगी शामिल

क्षेत्रीय लेखपाल संदीप सिंह ने बताया कि ड्रोन से सर्वे करने के लिए टेक्निकल टीम के अलावा राजस्व विभाग के लोगों को लगाया गया है। एक दिन में लगभग एक ग्राम सभा का सर्वे हो रहा है। मौसम साफ रहा तो जल्द ही ड्रोन सर्वे के कार्य को पूरा करके तहसील में रिकार्ड जमा कर दिया जाएगा। इसके बाद लोगों को आसानी से घरौनी जारी हो जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *