मोदीनगर में मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार पेंचकस से मारकर की थी महिला की हत्या

मोदीनगर में मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार पेंचकस से मारकर की थी महिला की हत्या

मोदीनगर में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सरकारी नल पर गंदगी करने और पानी फैलाने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें महिला की जान ले ली गई थी। मामले में दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।


3 जुलाई की रात को नूरगंज कॉलोनी में पेंचकस मारकर सन्नो की हत्या कर दी गई थी। मामले में एक महिला सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार सुबह मुख्य आरोपी बानो पत्नी यामीन निवासी चौड़ा खड़जा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर सन्नो से विवाद हुआ था। सन्नो ने सरकारी नल पर गंदगी कर दी थी। पानी इधर उधर फैला दिया था। जब इसका विरोध किया तो वह गाली देने लगी। इसी बीच मेरा बेटा आ गया और उसने पेचकस से कई बार उस पर वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई।


चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार


थानाप्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि एनसीआरटीसी से शिकायत मिल रही थी कि साइड से लोहा चोरी हो रहा है। शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि साइट से चोरी किया गए सरिए को बदमाश कबाड़ी की दुकान पर बेचने जा रहे है। पुलिस ने छापा मारकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी आबिद मौहम्मद अहमद और शकील मुरादनगर के रहने वाले हैं। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह उस स्थान पर सरिया चोरी करते थे जहां पर गार्ड तैनात नहीं होता था। यदि गार्ड की डयूटी रहती थी उसे बातों में लगाकर सरिया चोरी कर लेते थे। सरिया चोरी करके वह काफी सस्तों दामों पर कबाड़ी को बेच देते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि कबाड़ी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *