क्या आप नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों को जान लें

क्या आप नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों को जान लें

कोरोना के बाद से जब से एजुकेशन के लिए ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग किया जाने लगा है तब से लैपटॉप की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। पहले जहां प्रोफेशनल कामों के लिए लैपटॉप इस्तेमाल किया जाता था वहीं आजकल पढ़ाई के लिए भी स्टूडेंट्स द्वारा लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाने लगा है। 


ऐसे में हर घर में लैपटॉप खरीदा जाने लगा है। हालांकि जो लोग टेक्निकल नहीं हैं उन्हें इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहती है कि वह कैसा लैपटॉप खरीदें यानी कि लैपटॉप खरीदने से पहले उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। 


इस लेख के माध्यम से हम ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को आपको बताएंगे जिससे आपको लैपटॉप खरीदने में काफी सहूलियत हो जाएगी। 


कैसा हो प्रोसेसर?


सबसे पहले प्रोसेसर की बात करें तो लैपटॉप में यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। प्रोसेसर के माध्यम से ही आपके लैपटॉप की स्पीड, सक्रियता निर्भर करती है। ऐसे में जब भी आप लैपटॉप खरीदें तो प्रोसेसर को ध्यान में जरूर रखें। हालांकि लैपटॉप खरीदने से पहले आपको यह बात अच्छी तरीके से समझ लेना चाहिए कि आप किस उद्देश्य से लैपटॉप खरीद रहे हैं। 


क्या आप पढ़ाई के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं या फिर गेमिंग के पर्पज  से लैपटॉप खरीद रहे हैं या फिर आप अपने ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं जिसमें हैवी एडिटिंग और बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर आप को इंस्टॉल करने होंगे। 


बता दें कि अगर आप वीडियो एडिटिंग से संबंधित या फिर हैवी गेम से रिलेटेड काम करते हैं और इस पर्पज से आप लैपटॉप खरीद रहे हैं तो भी आपको प्रोसेसर के बारे में जान लेना जरूरी है। गेमिंग और एडिटिंग वाले लोगों को अगर लैपटॉप खरीदना है तो i7 लैपटॉप या i9 प्रोसेसर वाला लैपटॉप लेना चाहिए। वहीं आप नॉर्मल काम के हिसाब से जैसे की मूवी देखना हल्की-फुल्की पढ़ाई करना जैसे कार्य के लिए लैपटॉप ले रहे हैं तो आप i3 प्रोसेसर वाले लैपटॉप ले सकते हैं क्योंकि इसमें हैवी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है तो सामान्य कामों के लिए i3 प्रोसेसर वाला लैपटॉप पर्याप्त होता है। 


वहीं अगर आप मीडियम रेंज के कामकाम करने के उद्देश्य से लैपटॉप ले रहे हैं जिसमें एजुकेशन हो गई या फिर हल्के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना है तो आप i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप ले सकते हैं। बता दें कि प्रोसेसर के हिसाब से ही लैपटॉप की कीमत बढ़ती और घटती रहती है।


लैपटॉप की स्क्रीन क्वालिटी के बारे में जाने 


प्रोसेसर के बाद सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली चीज़ है लैपटॉप की स्क्रीन क्वालिटी। लैपटॉप की स्क्रीन क्वालिटी के बारे में अगर आप ध्यान नहीं देते हैं तो लंबे समय तक कार्य करने से आंखों में परेशानी होने लग जाता है। ऐसे में आप जब भी लैपटॉप खरीदें तो यह ध्यान रखें लैपटॉप फुल एचडी प्लस (HD+)डिस्पले सपोर्ट कर रहा हो। 


लैपटॉप का स्टोरेज 


आपके लैपटॉप के स्टोरेज का भी आपके लैपटॉप के स्पीड पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में आप जब भी लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो कोशिश करें कि एचडीडी की जगह पर आप एसएसडी स्टोरेज वाले लैपटॉप को वरीयता दें क्योंकि एसएसडी के माध्यम से आसानी से लैपटॉप में कोई भी फाइल ओपन या क्लोज हो सकती है। 


अगर आप वहीं पर एचडीडी स्टोरेज वाला लैपटॉप लिए हैं तो फाइल को खोलने और बंद करने में काफी समय लग जाएगा।


हालांकि एचडीडी स्टोरेज वाले लैपटॉप की कीमत एसएसडी वाले लैपटॉप के मुकाबले थोड़ी सस्ती होती है लेकिन जब आप लंबे समय तक लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं यह चीजें आपको असुविधा में डाल देती हैं। 


बैटरी बैकअप का ध्यान


लैपटॉप के अन्य सुविधाओं में बैटरी बैकअप भी काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह वही चीज है जिसके आधार पर आप कहीं भी लैपटॉप को मूव कर सकते हैं क्योंकि लैपटॉप तो आप इसीलिए ले रहे हैं कि आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर आप उसे ले जा सकें। 


ऐसे में आपके लैपटॉप की बैटरी बैकअप अच्छी नहीं है तो थोड़े थोड़े समय अंतराल पर आपको बार-बार इसे चार्ज में लगाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह ध्यान रखने की बता है कि लैपटॉप बढियां बैटरी बैकअप वाला हो ताकि आप आसानी से लंबे समय तक बिना चार्जिंग के इसका इस्तेमाल कर सकें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *