महिला फुटबॉलरों के लिये न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करना एआईएफएफ अध्यक्ष की प्राथमिकता में

महिला फुटबॉलरों के लिये न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करना एआईएफएफ अध्यक्ष की प्राथमिकता में

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के नये अध्यक्ष कल्याण चौबे की प्राथमिकता में महिला फुटबॉल का विकास है जिसके तहत महिला और पुरूष फुटबॉल खिलाड़ियों के वेतन में अंतर को कम करना शामिल है। चौबे ने संतोष ट्रॉफी जैसे कुछ पुराने टूर्नामेंटों को नया जीवन देने की भी इच्छा व्यक्त की। उन्होंने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा हम महिला फुटबॉलरों के लिये न्यूनतम वेतन तय करना चाहते हैं ताकि पुरूष फुटबॉलरों और उनके वेतन में अधिक अंतर नहीं रहे। हम आईडब्ल्यूएल को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं।


पिछले साल महान फुटबॉलर बेमबेम देवी ने महिला खिलाड़ियों की आर्थिक परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें मामूली सा वेतन मिलता है। चौबे ने अंडर 17 महिला लीग शुरू करने की भी घोषणा की जो भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर शुरू की जायेगी। एक महीने के भीतर फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप भारत में होना है। एआईएफएफ इसका प्रचार साइ के साथ भारत के 40 स्थानों पर मैचों का आयोजन करके करना चाहता है।


चौबे ने कहा हम 40 स्थानों पर 40 मैचों का आयोजन करेंगे ताकि टूर्नामेंट का प्रचार हो और लोग इसके बारे में जाने। उन्होंने यह भी बताया कि भारत (पुरूष टीम) को इस महीने सिंगापुर और वियतनाम से दो मैत्री मैच खेलने है। उन्होंने यह भी कहा कि एआईएफएफ इस साल बंगाल से दो फुटबॉलरों की पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार के लिये अनुशंसा करेगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *