बलरामपुर में तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

बलरामपुर में तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज बीती रात तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। डीएम ने वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं वन विभाग की टीम की लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।


शुक्रवार देर रात थारू बहुल क्षेत्र विशनपुर गांव का रहने वाला 12 वर्षीय अमन अपने पुराने घर से नए घर में सामान रखने जा रहा था। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी बड़ी मां ने फोन करके अमन के घर न पहुंचने की बात कही। घर वाले जब अमन की तलाश में निकले तो गांव के पास सड़क किनारे खून से लथपथ शव पड़ा मिला।


पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा

बच्चे के गले से खून बह रहा था और दांतो के निशान थे। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। डीएम डॉ. महेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराकर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजे की धनराशि देने के निर्देश दिए गए हैं।


पिंजड़ा लगाकर पकड़ने के निर्देश

उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम को निर्देश दिए गए है कि यदि तेंदुआ आदमखोर हो गया हो तो तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजड़ा लगा कर पकड़ कर उसे चिड़िया घर भेजा जाए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि रात के समय अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें और रात में घर से बाहर निकलते समय समूह के साथ निकलें और टार्च या रोशनी करके घरों से निकलें। वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तेंदुए को पकड़ने में लापरवाही की गई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *