मिर्जापुर को मिला 3 नया थाना थानेदारों की हुई तैनाती थानों की संख्या अब 19 हुई

मिर्जापुर को मिला 3 नया थाना थानेदारों की हुई तैनाती थानों की संख्या अब 19 हुई

जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्र ने बीती रात कई थाना प्रभारी को इधर से उधर कर दिया। इस उलटफेर में तीन थाना प्रभारी बनाएं गए । राजगढ़ के अरुण कुमार दूबे ड्रमंडगंज में अतुल कुमार पटेल और संत नगर के कमल टावरी पहले थानेदार होंगे ।


विंध्याचल मेला के पूर्व थाना प्रभारी को मेला क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही कुछ लोगों को पुलिस लाइन और चौंकी से उनके कार्य क्षमता है देखते हुए सीधे थाना की कमान सौंपी गई हैं। निरीक्षक अतुल कुमार राय को मीडिया सेल/पीआरओ से विंध्याचल थाना का प्रभारी बनाया गया है । अबतक विंध्याचल थाना की कमान सम्हालने वाले निरीक्षक विनीत राय को मेला सेल का प्रभारी बनाया गया है ।


मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह को अहरौरा थाना की कमान सौंपी गई है। जबकि थाना पर तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह को अपराध शाखा विवेचना विंग में भेजा गया है । निरीक्षक संजीव कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हलिया थाना प्रभारी बनाया गया। हलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को अपराध शाखा विवेचना विंग में भेजा गया ।


अपराध शाखा विवेचना विंग से प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार दुबे को थाना प्रभारी राजगढ़ का दायित्व सौंपा गया है । शास्त्री ब्रिज पुलिस चौकी प्रभारी कमल टावरी को संतनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है । इसी प्रकार उप निरीक्षक अतुल कुमार पटेल को यातायात शाखा से थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज बनाया गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *