हमीरपुर में असलहों पर चला रोड रोलर

हमीरपुर में असलहों पर चला रोड रोलर

हमीरपुर में पुलिस ने ढेरों असलहों पर रोड रोलर चलवा दिया। पुलिस के अनुसार कोर्ट में चल रहे 250 अभियोग निस्तारित हो चुके थे। उन अभियोगों में जितने भी असलहे शामिल थे। उनको कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट के सामने स्क्रैप में तब्दील किया गया है।


जिन असलहों पर रोड रोलर चला है। उन असलहों के दम पर हत्या लूट डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था। इन असलहों ने तमाम मां की गोद सुनी की होगी तो कई सुहागनों के सुहाग उजड़े होंगे। किसी बहन के भाई का कत्ल हुआ होगा तो किसी बहन की अस्मत लूटी गई होगी।


जुर्म करने वालों को मिल गई सजा

आज जब इन असलहों के दम पर की गई वारदातों का केस फाइल हो गया। जुर्म करने वालों को उनके किये की सजा मिल गई। कोर्ट के आदेश पर रोड रोलर चलाकर इन असलहों को स्क्रैप में तब्दील कर दिया गया। इस मामले में एसपी शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की कोर्ट में चल रहे 250 अभियोग निस्तारित किये जा चुके थे। इसलिए कोर्ट के आदेश पर 239 बन्दूक और तमंचों पर रोड रोलर चलवाते हुए उन्हें स्क्रैप में तब्दील किया गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *