ऐपल फैंस (Apple) का इंतज़ार आज खत्म होने वाला है. ऐपल इंक आज (7 सितंबर) अपने Far Out इवेंट की पेशकश करने के लिए तैयार है. ये इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐपल के मुख्यालय स्टीव जॉब्स थिएटर में रात 10:30 बजे शुरू होगा. Apple के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी जो कि ऐपल.com ऑफिशियल YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर देखी जा सकती है. हमेशा की तरह आईफोन यूज़र्स इस इवेंट को सफारी ब्राउजर पर ऐपल की वेबसाइट से भी स्ट्रीम कर सकते हैं.
आज के इवेंट में कई तरह के प्रोडक्ट लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें से एक आईफोन 14 सीरीज़ भी है. ऐसा माना जा रहा है कि Apple Inc इस बार चार मॉडल पेश करेगी जिसमें iPhone 14 iPhone 14 मैक्स iPhone 14 प्रो और iPhone 14 प्रो मैक्स शामिल होंगे.
उम्मीद है कि इस बार iPhone 14 में बेहतर कैमरा स्टोरेज और डिज़ाइन के साथ-साथ सैटेलाइट नेटवर्क कनेक्टिविटी के अपडेट भी दिए जाएंगे.
कुछ दिन पहले आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल आने वाले आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देगा. अगर यूज़र्स खुद को दिक्कत में पाते हैं या फिर नेटवर्क नहीं रहता है तो यूज़र को SOS टेक्स्ट मैसेज भेजने की अनुमति मिलेगी.
कलर वेरिएंट भी हो चुके हैं लीक
इसके अलावा हाल ही में दक्षिण कोरियाई ब्लॉग नावर ने एक अमेरिकी डेवलपर का हवाला देते एक पोस्ट किया था जिसमें आने वाले iPhone 14 सीरीज मॉडल के लिए कलर ऑप्शन बेस स्टोरेज की डिटेल MagSafe इंप्रूवमेंट के बारे में जानकारी दी गई थी. लीक के अनुसार वैनिला iPhone 14 को ग्रीन पर्पल ब्लू ब्लैक व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा जबकि iPhone 14 Pro ग्रीन पर्पल सिल्वर गोल्ड और ग्रेफाइट शेड्स में आएगा.
साथ ही नए आईफोन की कीमत को लेकर भी कई रिपोर्ट आ चुकी हैं. हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिससे फोन की कीमत को लेकर चौंकाने वाले खुलासा हुआ है. TrendForce के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 के मुकाबले आईफोन 14 सस्ती कीमत में पेश किया जाएगा.