टीम इंडिया दो हार के बाद अब लगभग एशिया कप से बाहर हो चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन को लेकर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कहना कुछ और ही है। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इस हार के बाद हमारी टीम के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है। एशिया कप के बाद हमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। उस दौरान हम कुछ खिलाड़ियों को मौका देंगे।
बता दें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि सुपर-4 के दोनो ही मुकाबले आखिरी ओवर तक गये। लेकिन इन दोनो हार के बाद कोई चमत्कार ही रोहित की टीम को फाइनल तक पहुंचा सकता है।
90 से 95 फीसदी हमारी टीम विश्व कप खेलने के लिए तैयार है- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मैच के बाद साफ किया कि टी-20 विश्व कप में भी यही टीम नजर आ सकती है। भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारी मौजूदा टीम विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने लगातार अच्छे रिजल्ट दिए हैं तो दो मैच हारना कोइ इतनी बड़ी चिन्ता की बात नहीं है। हमारी कोशिश रहती है कि हार के बाद भी हमारे खिलाड़ियों का मनोबल कम नहीं होना चाहिये।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लाप रहे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के गेंदबाजों को खासा परेशान किया। हिटमैन ने 41 गेंदो में 72 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लेकिन रोहित के आउट होने के बाद टीम बिखर गयी विराट कोहली ऋषभ पंत और दीपक हूडा जैसे बल्लेबाज भी फ्लाप रहे।