एटीके मोहन बागान को एएफसी कप में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा

एटीके मोहन बागान को एएफसी कप में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की दिग्गज टीम एटीके मोहन बागान डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद बुधवार को यहां कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ एएफसी कप 2022 अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। रॉय कृष्णा डेविड विलियम्स संदेश झिंगन और टिरी जैसे बड़े खिलाड़ियों के जाने के बाद टीम पुनगर्ठन के दौर से गुजर रही है और डूरंड कप में उसे लय हासिल करने के लिए जूझना पड़ा।


डूरंड कप के पहले मैच में आईलीग की टीम राजस्थान यूनाईटेड के खिलाफ 2-3 की हार के बाद टीम ने मुंबई सिटी से 1-1 से ड्रॉ खेला जिससे पता चला है कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। आशिक कुरुनियन विशाल कैथ आशीष राय ब्रेंडन हामिल और फ्लोरेंटिन पोग्बा जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों से अनुबंध के बावजूद टीम ईस्ट बंगाल के खिलाफ टीम गोल नहीं कर सकी और विरोधी टीम के आत्मघाती गोल की बदौलत 1-0 से जीत दर्ज की।


विश्व कप विजेता टीम के सदस्य पॉल पोग्बा के बड़े भाई फ्लोरेंटिन ने अब तक निराश किया है जबकि कुरुनियन और आशीष ह्यूगो बोमस और दिमित्रियोस पेट्राटोस के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। मलेशिया कप के विजेता कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ एटीके मोहन बागान की राह आसान नहीं होगी जिसे पिछले साल भी 2021 अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के एफसी नसफ के खिलाफ 0-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Required fields are marked *