मथुरा में ग्रोइंग सोल किड्स में बिग बी अमिताभ बच्चन के हमशक्ल अरविंद अरोड़ा पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ भगवान गणेश का पूजा किया। अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक्टिंग और उनके डायलॉग के माध्यम से बच्चों को भरपूर मनोरंजन किया। बच्चों ने भी हमशक्ल के साथ अमिताभ के गीतों पर जमकर डांस किया और केबीसी भी खेला।
डॉन मूवी के गाने पर किया डांस
ग्रोइंग सोल किड्स गुरुकुल में जहां मशहूर जादूगर एस. कुमार ने अपने जादू की कला बिखेरी। अमिताभ बच्चन के हमशक्ल अरविंद अरोड़ा ने अमिताभ बच्चन की अवाज में गणपति वंदना ओम गं गणपति नम: गाया। हर कोई आश्चर्यचकित हो गया। इसके बाद जूनियर अमिताभ ने डॉन फिल्म के बहुचर्चित गीत अरे दीवानों मुझे पहचानों पर डांस किया।
ऑटो ग्राफ और सेल्फी लेने की मची होड़
अमिताभ बच्चन की हू-बहू एक्टिंग को देख एक बार तो बच्चे उनको असली अमिताभ बच्चन समझ बैठे। इस दौरान अभिभावकों ने उनके साथ समय बिताया हाथ मिलाया और ऑटो ग्राफ लिए। जूनियर अमिताभ ने कहा स्कूलों से मिलने वाली शिक्षा ही बच्चों का भविष्य निर्धारित करती है। ग्रोइंग सोल किड्स गुरुकुल में इस तरह का भव्य गणपति उत्सव अपने आप में इस बात का संदेश है कि यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय सभ्यता और संस्कृति का बोध भी कराया जाता है। उन्होंने बच्चों को अपना आर्शीवाद प्रदान करते हुए बहुचर्चित कौन बनेगा करोड़पति सीरियल की तर्ज पर बच्चों के साथ केबीसी के खेल का प्रदर्शन भी किया।
प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए
ग्रोइंग सोल की निदेशिका सोनिका शर्मा ने जूनियर अमिताभ बच्चन को पटका पहनाया। इसके बाद उनको गणपति की छवि भेंट कर अभिनंदन किया। वृंदावन में प्रतियोगिताएं हुईं। विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।