15 दिनों के अंदर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की दूसरी हरदोई दौड़ , झमाझम निरीक्षण जारी रहेंगे

15 दिनों के अंदर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की दूसरी हरदोई दौड़ , झमाझम निरीक्षण जारी रहेंगे

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज हरदोई में सरकार के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने का दावा किया यहां उन्होंने अखिलेश यादव के एक स्वास्थ्य केंद्र की फोटो ट्वीट करने के सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने ट्वीट के जरिए जवाब दे दिया है जब ऐसी कमरे में बैठेंगे तो पुराना फोटो ही डालेंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी को डूबता जहाज बताया और कहां की जनता ने बुरी तरह नकार दिया है

हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा आज हरदोई जनपद में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण हम कर रहे हैं केंद्र और प्रदेश सरकार की ,संडीला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया है जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पेयजल हेतु टंकियों का निरीक्षण किया है अभी अभी यहां पर निराश्रित् गौशाला का निरीक्षण कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की योजनाएं हैं उन को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो गरीब कल्याण की योजनाएं हैं उनके जन-जन तक पहुंचाना है और उत्तर प्रदेश में आम आदमी के जीवन में बदलाव आए इस प्रकार से काम करना है ।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव के स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर ट्वीट करने के जवाब में कहा 

हमारा मैसेज पढ़ लीजिए वह पुराना फोटो है जब ऐसी कमरे में बैठेंगे तो पुराना फोटो ही डालेंगे

संडीला हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा

संडीला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया है साफ सफाई व्यवस्था सही है और इलाज अच्छी स्थिति में हो रहा है डॉक्टर वैश्य ने अच्छी व्यवस्था कर रखी है दवाइयां भी सभी उपलब्ध है एक हमने संशोधन यहां किया है कुत्ता काटने का इंजेक्शन मंगलवार या शुक्रवार को लगाया जाता है अभी अब जो भी पेशेंट कुत्ता काटे का आएगा उस पर तत्काल हम रेबीज का इंजेक्शन लगवायेगे ऐसे निर्देश दिए है ।

डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है यूपी में अपराध बढ़ रहा है के जबाब में कहा 

समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिरेलड़ है चुकी हुई पार्टी है गुंडे , माफिया , मवाली तत्वों को इकट्ठा करके सत्ता में काबिज रहे हैं अब उनको पता चल गया है कि कभी भी जीवन में उनको सत्ता में नहीं आना है आपकी कलह से वह डूबता हुआ जहाज है उनको समाज में काम करने के लिए जनता ने एक बार नहीं चौदह , सत्रह उन्नीस और बाइस में बुरी तरह नकार दिया है।


 qvsbkq
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 igr96u
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *