कप्तानी छोड़ने को लेकर विराट कोहली ने दिया बयान तो उसके जवाब में बीसीसीआई ने कह दी बड़ी बात

कप्तानी छोड़ने को लेकर विराट कोहली ने दिया बयान तो उसके जवाब में बीसीसीआई ने कह दी बड़ी बात

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने में कप्तानी छोड़ने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में एक बयान दिया। जिसमें कोहली ने बताया कि टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा किसी ने भी उनसे सीधे संपर्क नहीं किया। 


हालांकि विराट ने बताया कि कई लोगों ने सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन किया लेकिन किसी ने भी उन्हें पर्सनल मैसेज नहीं किया। जबकि कई लोगों के पास उनका पर्सनल नम्बर है। बता दें टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच अनबन को लेकर कई अफवाहें उड़ी और कोहली ने आइपीएल 2022 के बाद कई मैच भी मिस किए।


विराट कोहली का बयान बीसीसीआई को नहीं आया पसन्द


विराट कोहली के बयान को लेकर भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की प्रतिक्रिया सामने आयी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि रेड बॅाल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद बोर्ड द्वारा विराट को पूरा सपोर्ट मिला।


बासीसीआई के अधिकारी ने कहा विराट को बोर्ड द्वारा पूरा सपोर्ट किया गया। टीम के हर खिलाड़ी से लेकर बीसीसीआई तक सभी ने विराट का समर्थन किया। यह कहना कि उन्हें सपोर्ट नहीं किया गया यह सच नहीं है। उन्हें ब्रेक भी दिया गया जिससे वह अपनी पुरानी लय में वापसी कर सकें।  टेस्ट कप्तानी छोड़ने के दौरान बीसीसीआई के लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भी दीं। मुझे नहीं समझ आता है कि विराट के दिमाग में यह बात कैसे आ गयी कि उनको सपोर्ट नहीं किया गया।   

Leave a Reply

Required fields are marked *