वाराणसी निवासी सपा नेता और सामाजिक संस्था क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर राहुल कुमार सिंह के पास कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाए बगैर ही उसके लगवाने का मैसेज आया है। यह जानकारी देते हुए मंगलवार को राहुल सिंह ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन की पहली दो डोज लगवाई है। प्रिकॉशन डोज के लिए ना उन्होंने स्लॉट बुक कराया था और ना किसी टीकाकरण केंद्र गए थे।
प्रिकॉशन डोज लगवाने का मैसेज आया तो उसका सर्टिफिकेट भी आसानी से डाउनलोड हो गया। राहुल सिंह ने कहा कि यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा है और इसकी कायदे से जांच होनी चाहिए।
सर्टिफिकेट के अनुसार 4 सितंबर को लगी डोज
इंजीनियर राहुल सिंह ने बताया कि सर्टिफिकेट के अनुसार उन्हें काशी विद्यापीठ ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीती 4 सितंबर को मधु तिवारी द्वारा प्रिकॉशन डोज लगाई गई है। जबकि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गए ही नहीं थे। राहुल सिंह ने कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि फर्जी आंकड़े दिखाने के लिए यह सब किया जा रहा है।
वर्तमान सरकार में कोविड वैक्सीनेशन में बड़ा घोटाला किया जा रहा है। उसके लिए ही इस प्रकार के फर्जी आंकड़ों की आवश्यकता पड़ रही है। लोगों को घर बैठे कागज पर ही वैक्सीन लग जा रही है।
आमजन को सच का पता लगना चाहिए
इंजीनियर राहुल सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन के नाम पर आम जनता का पैसा कागजों पर फर्जी आकड़ें दिखा कर खपाया जा रहा है। सरकार से हमारी मांग है कि इस प्रकरण की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कराई जाए। ताकि आम जनता को सच का पता चले और इस बड़ी गड़बड़ी का पर्दाफाश हो सके।