राज्य पुरस्कार मिलने पर खुशी में भावुक हो गईं टीचर

राज्य पुरस्कार मिलने पर खुशी में भावुक हो गईं टीचर

शिक्षक दिवस पर सोमवार सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग कार्यक्रम हुए। प्राथमिक विद्यालय की टीचर पुष्पा यादव को भी राज्य पुरस्कार मिला।DM दीपक मीणा के सामने पुष्पा यादव ने मंच पर कहा आज बेटियां आगे बढ़ रही हैं। आज से 2 या 3 दशक पहले बेटियां स्कूल जाती थीं तो परिवार संकोच करता था। आज दौर बदला है। शिक्षा हीं नहीं बेटी आर्मी और अर्ध सैनिक बलों में भी खूब नाम रोशन कर रहीं हैं।


जब अखबार में नाम पढ़ती तब लिया निर्णय

पुष्पा मेरठ के मवी मटौरा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता राजेंद्र यादव मोदी फैक्ट्री में काम करते थे। छोटे भाई प्रदीप यादव डिप्टी CMO हैं। बड़े भाई संदीप यादव की लैब है।


पुष्पा ने बताया मैंने 3 विषयों में MA किया। इसके बार LLB भी किया। मेरे लिए अफसर बनना मुश्किल नहीं था। तैयारी करते हुए ही सोचा था कि मुझे शिक्षिका बनना है जिससे गरीब बच्चों का भविष्य सुधार सकूं। जब बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी शुरू की। राज्य पुरस्कार के नाम पढ़ती तभी यह ठान ली थी कि एक दिन मैं भी इस पुरस्कार का हिस्सा बनूंगी। यहां तक पहुंचने में लंबा वक्ता लगा है लेकिन हार नहीं मानी।


अपने पैसे से जर्जर स्कूल को बनवाया

पुष्पा ने बताया रजपुरा प्राथमिक विद्यालय की विद्यालय का भवन जर्जर था। अपने पैसे खर्च करके ठीक कराया। आज इस विद्यालय में लाइब्रेरी पंखे और कम्प्यूटर सभी व्यवस्थाएं हैं। जिस स्कूल में कभी बारिश होने पर पानी भर जाता था वहां अब टाइल्स लगी हैं। यही कारण है कि रजपुरा के अलावा अम्हेड़ा बक्सर गांव के बच्चे अपने गांव के स्कूल छोड़कर यहां पढ़ने आते हैं।


मकसद है कि कैसे भी उनको बेहतरीन और गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे सकूं। निजी पैसे खर्च के सवाल पर बोलती हैं कि यदि मैं यह कहूंगी कि मैने इतने पैसे लगाए हैं तो लोग यह समझेंगे की मैं अपना प्रचार खुद कर रही हूं।


शिक्षिका हो गईं भावुक

मिशिका एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी और मेरा शहर मेरी पहल द्वारा 12वें वर्ष गुरु श्रेष्ठ अवार्ड 2022 का आयोजन सिटी वोकेशनल स्कूल में किया गया। जिसके मुख्यतिथि डीएम दीपक मीणा रहे। सम्मान पाते समय शिक्षिकाएं भावुक हो गईं। जिले में इस बार एक शिक्षिका पुष्पा यादव को सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया गया।


अभिषेक वर्मा वर्धमान एकेडमी गंगा नगर शैली टाइटस आल सेंट्स स्कूल शेफाली मल्होत्रा सीजेडीवी स्कूल रूपल रस्तौगी बी आईटी ग्लोबल स्कूल सुषमा रघुनाथ कन्या इंटर कॉलेज मोनिका गुप्ता बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल आदेश कुमार शर्मा और अन्य को सम्मानित किया गया।


इस मैके पर समीर कोहली संरक्षक अमित नागर अध्यक्ष प्रीतिश सिंह उपाध्यक्ष डा विभा नागर सचिव सुनील कुमार शर्मा उप सचिव स्कूल निदेशक प्रेम मेहता प्रधानाचार्य अनीता त्रिपाठी गरीश शुक्ला और अन्य रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *