मुजफ्फरनगर के गांव बाननगर में सोमवार देर रात छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के 12 से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद जिला अस्पताल और घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया।
मारपीट की घटना के बाद गांव में फोर्स तैनात
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाननगर में सोमवार देर रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष का आरोप था कि कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक छात्रा का गांव के लड़कों ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। बताया कि विरोध जताया तो उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पथराव व मारपीट में दोनों पक्ष के 12 से अधिक लोग घायल हुए।
जिन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्ष के आमने सामने आकर मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। उन्होने बताया कि गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच उपरांत सुसंगत धाराओं में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
दोनों पक्षों के ये लोग हुए घायल
गांव बाननगर में मारपीट की घटना में 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक पक्ष से विकास बिल्लु नुकुल पिंकी मुकेश प्रिंस जितेन्द्र तथा दूसरे पक्ष से ऋषिपाल धर्म सिंह सचिन सन्नी रजेन्द्र शशि सोरण गौरव तथा पुनीत के घायल होने पर अस्पताल भर्ती कराया गया।