सोनाली के नोएडा वाले फ्लैट में पहुंची गोवा पुलिस किराए पर रहते हैं 2 किराएदार

सोनाली के नोएडा वाले फ्लैट में पहुंची गोवा पुलिस किराए पर रहते हैं 2 किराएदार

हरियाणा की BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस की एक टीम नोएडा पहुंची थी। सोनाली का सेक्टर-52 में अरावली अपार्टमेंट फ्लैट संख्या-122ए है। फ्लैट में 2 किराएदार रह रहते हैं। एक महिला चिकित्सक है और एक दिल्ली का युवक है। पुलिस ने किराएदारों से पूछताछ करके चली गईं। गोवा पुलिस ने रेंट एग्रीमेंट और दस्तावेज भी लिए हैं।


दो साल इसी फ्लैट में रहीं सोनाली फोगाट

सोनाली 2013 से 2015 तक इसी अपार्टमेंट में किराए पर रहती थीं। इसके बाद उत्तराखंड में एक सीरियल में काम मिलने के बाद उन्होंने ये फ्लैट खरीद लिया था। इसके बाद वह यहां से चली गईं थीं। दोनों फ्लैटों से 30 हजार रुपए किराया आता था। ये किराया फोगाट के खाते में ट्रांसफर करते थे।


रात को आई थी पुलिस

सोमवार रात करीब 7.30 बजे गोवा की पुलिस नोएडा पहुंची थी। करीब दो घंटे यानी 9.30 बजे तक पूछताछ की। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नोएडा की कोतवाली सेक्टर-24 को इसकी जानकारी होने पर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची थी। सोनाली से बातचीत कब-कब होती थी। आखिरी बार बात कब हुई थी। फ्लैट में कौन आता था। किसे देते थे। यही सारे सवाल किए। किराएदारों ने मीडिया से कुछ भी बताने से मना कर दिया।


नौ और लोगों से की पूछताछ

गोवा पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले और आसपास के 9 लोगों से पूछताछ की। गोवा पुलिस ने किराएदारों से लिखित में बयान में दर्ज कराए। उनका कहना है कि वह सिर्फ यहां किराए पर रहते हैं। उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने पूछा की यहां वह आती थी।


23 अगस्त को गोवा में हुई थी मौत

23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। वे 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं। 23 अगस्त की सुबह उन्हें होटल में बेचैनी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *