आगरा में एक महिला द्वारा सुसाइड का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है की पत्नी के सुसाइड का वीडियो खुद पति ने बनाया है। अपने को मुकदमे से बचाने की बजाए अगर पति हिम्मत करता तो शायद महिला की जान बच जाती।
जानकारी के मुताबिक किरावली क्षेत्र की रहने वाली रजनी 32 की शादी साल 2011 में ताजगंज के बुढ़ाना क्षेत्र के रहने वाले रवि से हुई थी। रवि घर के पास ही एक डॉक्टर के यहां कंपाउंडर था। दोनों की शादी के बाद 11 साल का लक्ष्य और 4 साल का पिंटू पैदा हुए थे। शादी के बाद से ही दोनों में झगड़ा और मारपीट होती रहती थी।
रवि के मुताबिक रविवार देर शाम बच्चों ने पत्नी के कमरे में बंद होने की सूचना दी। इसके बाद जब वो आया तो पत्नी कमरे में फांसी लगाने की तैयारी कर रही थी। रवि ने उसे बचाने के लिए दरवाजा तोड़ने का प्रयास नहीं किया बल्कि वो खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए खिड़की से पत्नी रजनी के सुसाइड का वीडियो बनाता रहा।
रवि की सूचना पर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर रजनी को बाहर निकाला पर तब तक रजनी की मौत हो गई थी। रवि के मोबाइल से पुलिस को सुसाइड का वीडियो और फोटो मिले हैं। थाना प्रभारी भूपेंद्र बालियान के मुताबिक मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
लड़की के परिजन इस हालात में नहीं थे की तहरीर दी पाएं। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके सपुर्द कर दिया गया था। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस भी अभी यह सोच रही है की आरोपी पर कौन सी धारा लगाई जाए।
बच्चों ने बताया पूरा घटनाक्रम
मृतका रजनी के बच्चों से बातचीत में उन्होंने बताया की पापा ने मम्मी को नहीं बचाया। उल्टा वो फोटो खींचने में लगे रहे। दोनों मासूम अभी समझ भी नहीं पाए हैं की उनके सर से मां की ममता का आंचल हट चुका है। मृतका के पति रवि के अनुसार पत्नी पहले भी 5 से 6 बार इस तरह की हरकत कर चुकी थी इस कारण खुद को बचाने के लिए उसने वीडियो बनाए थे।