मथुरा में राधा रानी का जन्मोत्सव भक्तों ने बधाई गीत पर लगाए ठुमके

मथुरा में राधा रानी का जन्मोत्सव भक्तों ने बधाई गीत पर लगाए ठुमके

भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधा रानी के जन्मोत्सव पर पूरे ब्रज में धूम है। मथुरा में सामाजिक संस्थाओं ने धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया। वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर को फूलों और इलेक्ट्रिक झालरों से सजाया गया है।


भक्त डूबे बधाई उत्सव की मस्ती में

राधा रानी के जन्म उत्सव की खुमारी भक्तों के दिल से निकलने का नाम नहीं ले रही है। चहुंओर उल्लास का और उमंग छाया हुआ है। मथुरा के मंदिरो में विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। भक्त भी लाडली के प्राकट्य उत्सव का साक्षी बनकर जमकर गोते लगा रहे है।


इसी क्रम में वृंदावन के प्राचीन सप्त देवालय में से एक राधा दामोदर मंदिर में वृषभान दुलारी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बधाई गायन का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तो ने भजनों पर जमकर ठुमके लगाए।


उपहार में कपड़ और खिलौने दिए

मंदिर परिसर में एक निजी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने मंदिर पूजा-अर्चना की। करुण गोस्वामी और पूर्ण चंद गोस्वामी वैदिक मंत्रोचारण किया। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तों को उपहार दिए। खिलौने फल और वस्त्र लुटाए जिन्हें पाने के लिए भक्त खासे लालायित दिखे।


राधा रानी के अवतरण दिवस पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम


इस दौरान सम्पूर्ण मंदिर परिसर ठाकुर राधा दामोदर लाल व राधा रानी ने जन्म लियो है के उद्घोषों से गुंजायमान हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर सेवायत कृष्ण बलराम गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में आल्हादिनी शक्ति राधा रानी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिदिन नित नए उत्सव आयोजित किए जा रहे है। जिसकी रस सरिता का भक्त जमकर आनंद उठा रहे है। उन्होंने भक्तों से अपील की सेवा के दौरान प्रातः काल व सांय बेला में उत्सव का दौर निरंतर जारी रहेगा। भक्त लाडली के जन्मोत्सव का साक्षी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करे।


ब्रजवासी सेवा समिति ने मनाया राधा जन्म उत्सव


बृजवासी सेवा समिति द्वारा पूर्ण वैदिक रीति रिवाज व बधाई गायन के साथ राधा जन्मोत्सव व नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां सभी सदस्य परिवारों द्वारा नाच गाकर एक दूसरे को बधाइयां दी गई वही छोटे-छोटे राधा कृष्ण स्वरूपों को उपहार प्रदान किए गए। उत्सव का प्रारंभ समिति संस्थापक शशिभानु गर्ग अध्यक्ष मनोज भार्गव मंत्री दीपक कागजी कार्यक्रम संयोजक दिलीप बंसल उमेश सोनी द्वारा राधा कृष्ण की छवि पर दीप प्रज्वलित कर व सभी स्वरूपों को चंदन व पटका उड़ाकर पूजन किया गया।


उत्सव में लुटाए उपहार


ब्रज के प्रमुख कलाकारों व महिला सदस्यों द्वारा प्रारंभ किया गया बधाई गायन व नृत्य देर रात्रि तक चलता रहा । नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी दीने घोड़ा दीने और दिनी पालकी राधे अलबेली सरकार जपे जा राधे राधे आदि बधाई गायन पर जमकर खिलौने टॉफी बिस्कुट चॉकलेट व अन्य उपहार लुटाऐ गये। समिति संस्थापक शशि भानु गर्ग ने कहा कि अपनी प्राचीन समृद्ध शाली संस्कृति से अपनी पीढ़ियों को परिचित कराने हेतु इस तरह के आयोजन अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में राधा कृष्ण के विग्रह स्वरूपों को दूध गंगाजल शहद घी से पंचामृत अभिषेक कराया गया।


यह रहे उपस्थित


इस अवसर पर सचिन रति चौधरी पराग अंजली गुप्ता दीपक रती कागजी राजेंद्र उर्वशी अग्रवाल संजय सजनी विशाखा गर्ग वेद प्रकाश अग्रवाल संजय अग्रवाल रितेश अग्रवाल गिरधारी अग्रवाल मनोज अग्रवाल बनवारी गोयल दीपक सुतिया राजीव खुशी बंसल अमित नीलम बंसल गगन प्राची अमित शीतल अमित लवली अग्रवाल पंकज रेनू गर्ग मोहनलाल काजल अग्रवाल मनोज मीनू नमक राजकुमार बबीता केशवदेव बीना अग्रवाल मुकेश पिंकी अंगूठी मुकेश सुधा वाला गुप्ता सोनल गुंजन अग्रवाल दिलीप नीलम बंसल मनोज लता टोटी मनीष अग्रवाल दिनेश निशा विनीत शिखा नवीन नीलम आदि बड़ी संख्या में सदस्य परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *