गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे को काट लिया। बच्चा लिफ्ट में रोता रहा दर्द से कराहता रहा लेकिन कुत्ता मालकिन का दिल नहीं पसीजा। नंदग्राम थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर इस प्रकरण के बाद रेजिडेंट्स ने मांग करते हुए कहा है कि लिफ्ट में पालतू कुत्तों को लाना-ले जाना बंद किया जाए।
लिफ्ट में कुत्ता लेकर घुसी थी महिला
ये घटनाक्रम राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में सोमवार शाम करीब छह बजे हुआ। 9 वर्षीय बच्चा कक्षा-4 में पढ़ता है और सोमवार शाम ट्यूशन पढ़कर लौटा था। फ्लैट तक पहुंचने के लिए वो लिफ्ट में सवार हुआ। इसी दौरान एक महिला अपना पालतू कुत्ता लेकर लिफ्ट में घुस गई और पीछे की तरफ खड़ी हो गई। कुत्ते से बचने के लिए बच्चा लिफ्ट में गेट की तरफ आता है। इसी दौरान कुत्ता उसकी जांघ में काट लेता है।
कुत्ते ने दोबारा भी किया काटने की कोशिश की
कुत्ते के हमले की वजह से बच्चे को इतनी तेज दर्द होता है कि वो अपने पैर को जमीन पर भी नहीं रख पाता। बच्चा दर्द से कराहता रहता है और काटने वाले स्थान को हाथ से पकड़कर मसलता रहता है। लेकिन महिला चुपचाप खड़ी रहती है। उसने बच्चे का दर्द दूर करने की जरा भी कोशिश नहीं की। महिला जैसे ही अपने फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकलती है वैसे ही कुत्ता एक बार और बच्चे को काटने का प्रयास करता है लेकिन इस बार वह बच जाता है।
अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बच्चे की मां जयंकरा राव ने थाना नंदग्राम में अज्ञात महिला के खिलाफ IPC सेक्शन 289 में मुकदमा दर्ज कराया है। राव के अनुसार जब मैं ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी तब बेटे ने आकर मुझे पूरा वाकया बताया। उस वक्त महिला अपने कुत्ते को बेसमेंट में बाथरूम करा रही थी।
पूछने पर उक्त महिला ने अपना नाम बताया और न ही फ्लैट नंबर। बाद में सिक्योरिटी गार्ड से जानने पर पता चला कि ये महिला बी-506 चार्म्स कैसल में रहती है। उधर सीओ आलोक दुबे ने बताया चार्म्स कैसल सोसाइटी की एक वीडियो वायरल हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।