भारत vs पाकिस्तान मैच: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज (4 सितंबर) फिर से मुकाबला है. सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का आज पहला मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स 1 स्टार स्पोर्ट्स 3 स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर देख सकते हैं. इसके अलावा ये मैच OTT ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी लाइव देखा जा सकता है.
अगर आपके पास Disney+ Hoststar का सब्सक्रिप्शन नहीं है और आपको ये समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से रिचार्ज कराना सही रहेगा तो बता दें कि जियो और एयरटेल दोनों ही कुछ ऐसे प्लान ऑफर करते हैं जिसमें ग्राहकों को फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार दिया जाता है.
खास बात ये है कि आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 400 रुपये से कम होने के बावजूद इसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है…
Airtel 399 रुपये: इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा दिया जाता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. खास बात ये है कि इस सस्ते प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
जियो 333 रुपये वाला प्लान: जियो के इस प्लान में यूज़र्स को अनलमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. इसके अलावा इसमें हर दिन 100SMS और हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इस हिसाब से इसमें कुल 42जीबी डेटा दिया जाता है. खास बात ये है कि इसमें 3 महीने के लिए डिज़्नी+ हॉट्स्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.