ऐपल आईफोन 14 सीरीज़ (Apple iPhone 14) की लॉन्चिंग में सिर्फ दो दिन बाकी हैं और नए फोन को लेकर लगातार नई लीक रिपोर्ट आ रही हैं. ऐपल का इवेंट 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. हाल ही में मालूम हुआ था कि नए आईफोन सैटेलाइन कनेक्टिविटी फीचर ज़्यादा स्टोरेज और ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले के साथ आएंगे. वहीं अब नई सीरीज़ के आईफोन 14 प्रो मॉडल की लाइव वीडियो लीक हो गई है. लीक हुई वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये आईफोन 14 प्रो है और वीडियो में फोन की कई डिटेल सामने आ गई है.
सबसे पहले बता दें कि लीक हुई वीडियो को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर देखा गया है. वीडियो को देखने पर ये पता चलता है कि आईफोन 14 प्रो एक ऐसे ऑप्शन के साथ आएगा जिससे यूज़र्स होल-पंच और यूनीफाइड पिल कटआउट के बीच स्विच कर सकेंगे.
इसका मतलब ये हुआ कि दो कटआउट के बीच डिस्प्ले पर पिक्सल को बंद करने के लिए एक सिस्टम होगा,फोन का पूरा एरिया सिंगल नॉच की तरह लग रहा है.
ऐसी रिपोर्ट है जिसमें कहा जा रहा है कि Apple नए प्राइवेसी इंडिकेटर्स के लिए दो कटआउट के बीच की जगह का इस्तेमला करेगा. कुछ रेंडरर्स से ये भी हिंट मिला है कि जब कोई ऐप एक्टिव रूप से स्मार्टफोन के माइक्रोफोन या कैमरे का इस्तेमाल करती हैं तो उसे टॉप पर एक ग्रीन लाइट दिखाई देगी. इससे डिस्प्ले के कॉर्नर की जगह को कम करने में मदद मिल सकती है.
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि ऐपल कैमरा ऐप इंटरफेस को फिर से डिज़ाइन करने के लिए यूज़र्स को नए कट आउट के आसपास ऑप्शन तक पहुंचने के लिए एक ज़्यादा आसान तरीका प्रदान करने में मदद करता है.
कीमत भी हो चुकी है लीक
ऐपल की नई सीरीज़ में iPhone 14 iPhone 14 Max iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पेश किए जाने की उम्मीद है. TrendForce के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 के मुकाबले आईफोन 14 सस्ती कीमत में पेश किया जाएगा.
हालांकि पिछली कई रिपोर्ट में ये सामने आया है कि आईफोन 14 की कीमत आईफोन 13 से ज़्यादा होगी. असल में फोन की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.