WhatsApp Stickers के ज़रिए टीचर को यूनीक तरह से दें शुभकामनाएं ये है तरीका

WhatsApp Stickers के ज़रिए टीचर को यूनीक तरह से दें शुभकामनाएं ये है तरीका

आज (5 सितंबर) देशभर में टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. आज के दिन कुछ लोग अपने शिक्षकों के लिए गिफ्ट खरीदेंगे और कुछ लोग अपने टीचर्स को मैसेज भेज कर उन्हें शुक्रिया कहेंगे. हर टीचर से मिलना और उन्हें Thankyou कहना मुमकिन नहीं है तो ऐसे में वॉट्सऐप के ज़रिए वर्चुअली मैसेज भेजा जा सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप भी वॉट्सऐप स्टिकर के ज़रिए अलग अंदाज़ में अपने टीचर को मैसेज कर सकते हैं और आपको बेहतर व्यक्ति बनाने में मदद करने के लिए उनका शुक्रिया अदा कर सकते हैं.


Step 1- इसके लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और थर्ड-पार्टी वॉट्सऐप स्टिकर पाने के लिए सर्च बार में  Teachers Day WhatsApp stickers या  Teachers Day WhatsApp sticker packs टाइप करें. दूसरी तरफ अगर आप iPhone यूजर हैं तो Sticker.ly को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


Step 2: फिर स्टिकर पैक ऐप्स चुनें जिन्हें आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और उन्हें अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें.


Step 3-स्टिकर ऐप या ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे खोल लें और ओपन स्टिकर पैक विकल्प पर टैप करें.


Step 4-अब आपके सामने कई Teachers Day स्टिकर पैक आ जाएंगे. इसमें से जिन्हें आप पसंद करते हैं उन्हें सेलेक्ट करें और फिर हर स्टिकर पैक के दाईं ओर प्लस आइकन पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद आप इसे वॉट्सऐप में अपने स्टिकर कलेक्शन में जोड़ सकेंगे.


Step 5-ध्यान रहे कि स्टिकर ऐप आपको वॉट्सऐप और टेलीग्राम समेत कई ऐप दिखाएंगी जिसमें इन स्टिकर पैक को जोड़ा जा सकता है. हालांकि वॉट्सऐप से मैसेज भेजने के लिए आपको WhatsApp पर टैप करना होगा.


Step 6-फिर Add ऑप्शन पर टैप करके अपना सेलेक्शन करें. अब ये सभी स्टिकर्स आपको WhatsApp के अंदर स्टिकर सेक्शन में मिल जाएंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *