India vs Pakistan: रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा को दिया विकल्प

India vs Pakistan: रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा को दिया विकल्प

नई दिल्ली. पाकिस्तान के अहम एशिया कप 2022 के अहम मुकाबले भारत के 21 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. पिछले दो सालों से टी20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे बिश्नोई ने पाक के खिलाफ दबाव भरे मुकाबले में अपने कौशल का नमूना पेश किया. कप्तान रोहित शर्मा भी इस गेंदबाज पर भरोसा दिखा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने प्लेइंग 11 में बिश्नोई और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिनरों को मौका दिया. भारत के अनुभी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ा. ऑफ स्पिनर के विकल्प के रूप में टीम इंडिया में दीपक हुडा थे लेकिन उन्हें गेंदबाजी नहीं मिली.


रोहित ने चौथे ओवर में ही बिश्नोई को गेंदबाजी पर लगाया

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के सामने रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में ही रवि बिश्नोई को गेंदबाजी पर लगाया. बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान का भरोसा जीता. उन्होंने चौथी पर गेंद पर बाबर आजम को महत्वपूर्ण विकेट निकाला. बिश्नोई ने साल 2022 में भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में बेहद शानदार गेंदबाज की है. उन्होंने अब तक 10 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाया है. इस गेंदबाज की सबसे खास बात यह है कि वह प्रति ओवर सिर्फ 7 रन ही देते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी वह भारत के सबसे किफायती गेंदबाज रहे थे.


युजवेंद्र चहल अपने रंग में नहीं दिख रहे

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने रंग में नहीं दिख रहे हैं. इस साल वह भारत की तरफ से 15 टी20 मुकाबलों में सिर्फ 16 विकेट ले सके हैं. लेकिन चिंता की बात यह है कि वह रन भी लुटा रहे हैं. एशिया कप के तीन मुकाबलों में चहल सिर्फ एक विकेट ले सके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में चहल ने 4 ओवर में 32 रन दिया.


इसके बाद हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उन्होंने भले ही किफायती गेंदबाजी की लेकिन विकेट लेने में असफल रहे. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में चहल ने एक बार फिर निराश किया. उन्हें फखर जमां का विकेट तो मिला लेकिन 4 ओवर में 43 रन लुटा डाले.


श्रीलंका के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में शामिल तो रहते हैं लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलती है. अश्विन ने भारत की तरफ से 54 टी20 मुकाबलों में 64 विकेट चटकाया है. उनका इकॉनामी रेट भी 6.78 का है.


इसके अलावा वह पिछले 15 सालों से आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल में उनके नाम 157 विकेट दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जड़ चुके अश्विन निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम है.

Leave a Reply

Required fields are marked *