अयोध्या के सरयू तट पर मटन पकाते पकड़ा

अयोध्या के सरयू तट पर मटन पकाते पकड़ा

प्रयागराज के बाद अब अयोध्या में एक बार फिर चिकन-मटन बनाने का मामला आया सामने आया है। एक सप्ताह पहले भी यहां मीट पकाने का वीडियो सामने आया था। गौरक्षक दलों ने सरयू के चौधरी चरण सिंह घाट पर रविवार रात चिकन पकाते 2 लोगों को पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों को थाने ले गई। संत समाज ने आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।


गौरक्षक दल के रीतेश दास टहल रहे थे। सरयू के किनारे घूमंतु परिवार मटन पका रहे थे। वह इसका वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाता देख मटन पका रहा परिवार अपना सामान समेटने लगे। 2 लोग हाथ जोड़कर माफी मांग रहे थे। गौरक्षक रितेश दास ने पुलिस को सूचना दिया। पकड़े गए युवक की पहचान लखनऊ निवासी धर्मेंद्र राय के रूप में हुई है।


संत बोले-धार्मिक भावनाओं पर चोट नहीं होने पाए

श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास मंगल भवन के महंत रामभूषण दास कृपालु जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य सरयू आरती समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास और पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास ने नाराजगी जताई। इन लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है l कहा कि हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाया जाय।

संत राजुकमार दास ने कहा-पुलिस कर्मियों के खिलाफ हो कार्रवाई

श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंचकोषीय परिक्रमा के आसपास मांस-मदिरा बेचने और खाने पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी खुलेआम ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


अयोध्या कोतवाल ने किया इनकार

अयोध्या कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने कहा गौरक्षक रीतेश दास को ही ऐसे मामले दिखते हैं। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो ऐसा कुछ नहीं था। हां 2 लोगों को आपस में झगड़ा करते पकड़ा गया है। पकड़े गए लोग घुमंतू परिवार के हैं जो घाट के किनारे डेरा डाल पड़े रहते हैं। उनकी चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है।


30 अगस्त को भी मांस पकाने का वीडियो सामने आया था

30 अगस्त रात को समाजसेवी रितेश दास को जानकारी मिली कि नदी के किनारे कुछ लोग मांसाहारी भोजन बना रहे हैं। कुछ संतों के साथ रितेश दास सरयू नदी के किनारे स्थित रामघाट हाल्ट स्टेशन के पास पहुंच गए। वहां पर देखा कि नदी के किनारे सीढ़ियों पर कुछ लोग मांस बना रहे थे। यह देखकर संतों का पारा चढ़ गया। तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।


प्रयागराज में नाव मटन पार्टी का वीडियो आया था

28 अगस्त को प्रयागराज के दारागंज दशाश्वमेघ घाट पर गंगा में नाव पर युवकों की पार्टी का वीडियो सामने आया थ। इसमें गंगा में नाव पर कुछ युवक मटन पकाते और हुक्का पी रहे थे। अंगीठी में आग जल रही थी। उस पर मटन पक रहा था। वीडियो पर हिंदू संगठन और संत नाराज हुए थे। मौनी बाबा ने इसे हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया था।

Leave a Reply

Required fields are marked *