नई दिल्ली. टेक दिग्गज गूगल अपने Hangouts प्लेटफॉर्म को बंद करने जा रही है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह अपने Hangouts प्लेटफॉर्म बंद कर देगी और इसे डिफॉल्ट चैट एप्लीकेशन में शिफ्ट कर देगी. इसके चलते अधिकांश यूजर्स पहले ही डिफॉल्ट चैट में शिफ्ट हो चुके हैं. अगर आप Google चैट में शिफ्ट नहीं हुए हैं तो आपको 01 नवंबर 2022 तक चैट पर शिफ्ट करना होगा.
गूगल का कहना है कि जो यूजर्स अपनी चैट की कॉपी रखना चाहते हैं. वह हैंगआउट्स से कन्वर्जेशन रिमूव होने से पहले उसे डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल ने आगे कहा कि कुछ लोगों की कन्वर्जेशन ऑटोमैटिकली हैंगआउट से चैट में माइग्रेट हो जाएगी इसलिए वे अपनी कन्वर्जेशन वहीं से शुरू कर सकते है जहां उन्होंने उसे छोड़ा था.
2020 में आया था गूगल चैट फीचर
बता दें कि गूगल ने 2020 में गूगल चैट फीचर को पेश किया था और तब से ही कंपनी अपने यूजर्स को गूगल हैंगआउट्स से गूगल चैट पर शिफ्ट होने के लिए प्रेरित कर रही है. इसके बाद इस साल कंपनी ने गूगल हैंगआउट्स को बंद करने की घोषणा कर दी. कुछ ही समय बाद हैंगआउट्स के एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन ने काम करना बंद कर दिया.
कब तक डाउनलोड कर सकते हैं डेटा
कंपनी ने कहा कि हैंगआउट्स का एक्सेस 1 नवंबर 2022 तक उपलब्ध होगा. इसके बाद यूजर्स को वेब पर चैट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. यूजर्स 1 जनवरी 2023 तक गूगल टेकआउट के जरिए अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें डेटा
हैंगआउट्स से अपना डेटा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Takeout पर जाएं और उस गूगल अकाउंट से साइन इन करें जिसका उपयोग आप Hangouts में करते हैं. यहां उपलब्ध एप्लिकेशन में Hangouts चुनें और बाकी का चयन रद्द कर दें. अब नेक्स्ट पर क्लिक करें. इसके बाद डिलवरी मैथड में आप कितनी बार बैकअप डाउनलोड करना चाहते हैं का विकल्प सेलेक्ट करें.
याद रहे है कि हैंगआउट्स को जल्द ही गूगल चैट में अपग्रेड होने जा रहा है इसलिए पूरा डेटा एक बार में ही डाउनलोड कर ले. इसके बाद फाइल का टाइप चुनें और एक्सपोर्ट पर क्लिक कर दें. अब आपको एक मैसेज मिलेगा जो आपको बताएगा कि Google Hangouts से फाइलों की एक कॉपी बना रहा है. टेकआउट प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक ईमेल मिलेगा. जिसमें आपकी कन्वर्जेशन की फाइल होगी. अपना Hangouts डेटा सुरक्षित रखने के लिए इस फाइल को डाउनलोड कर लें.