बिल split करने में होती है परेशानी तो इस ऐप का करें इस्तेमाल आसान हो जाएगा काम

बिल split करने में होती है परेशानी तो इस ऐप का करें इस्तेमाल आसान हो जाएगा काम

दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हैं तो अपने बिल को Split कैसे करेंगे? किसी के लिए मिलकर गिफ्ट लिया है तो उसके बिल को split कैसे करेंगे? कई बार split करने में परेशानी होती है. कभी हिसाब में गड़बड़ होती है तो कभी कुछ और लेकिन अब आपकी यह परेशानी आसानी से दूर हो जाएगी.


दरअसल मोबाइल में कई ऐप हैं जो ऑनलाइन बिल्स को split करने में मदद करते हैं. इनमें गूगल पे भी शामिल है. GooglePay के बारे में आप भी बहुत अच्छे से जानते होंगे. यह एक ट्रांजैक्शन ऐप है जिसमें हम UPI की मदद से फंड्स ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन यह ऐप बिल स्प्लिट करने में भी मदद करती है.


गूगल पे की मदद से बिल स्प्लिट कैसे करें

स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल पे ऐप को ओपन करें और फिर वहां दिए New Payment बटन को टैप करें.


स्टेप 2. ऐसा करने पर यह अब आपको एक दूसरे पेज पर ले जाएगा जहां टॉप में दिए सर्च बार और निचले हिस्से पर New Group का विकल्प होगा.


स्टेप 3. बस उस बटन पर क्लिक करें और अपने दोस्तों का नाम दर्ज करें जिनसे बिल स्प्लिट करना है और Next बटन पर टैप कर दें.


स्टेप 4. अब आपके पास गूगल पे पर एक ग्रुप है जहां आप अपने दोस्तों के साथ अपने बिल को split कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस Split an Expense बटन पर टैप करना होगा और कुल खर्च की गई राशि दर्ज करनी होगी. इसके बाद आप Next बटन पर क्लिक कर दें.


स्टेप 5. अब गूगल खुद ही एक्सपेंस को split कर देगा और यह दिखाएगा कि प्रत्येक सदस्य को कितना पे करना है. आखिर में आपको Send Request बटन को टैप करना होगा. गूगल पे सभी मेंबर्स को यह जामकारी देगा कि उन्हें कितना भुगतान करना है और साथ ही यह आपके भुगतान के ग्राफ को अपडेट करता रहेगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *