बीएफआई नयी महिला प्रतिभाओं को खोजने के लिये क्षेत्रीय चैम्पियनशिप आयोजित करेगा

बीएफआई नयी महिला प्रतिभाओं को खोजने के लिये क्षेत्रीय चैम्पियनशिप आयोजित करेगा

नयी दिल्ली।  भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के साथ मिलकर पांच ओपन क्षेत्रीय चैम्पियनशिप आयोजित करेगा जिसमें करीब 3000 युवा और जूनियर महिला मुक्केबाजों के भाग लेने की उम्मीद है। चैम्पियनशिप अगले महीने शुरू हो रही हैं जो पूरे देश में युवा प्रतिभाओं को खोजने और तराशने की मुहिम के लिये बीएफआई और साइ की संयुक्त पहल है। टूर्नामेंट जूनियर बालिका और युवा महिला वर्गों में कराया जायेगा।


जमीनी स्तर की इस बड़ी पहल की शुरूआत 15 सितंबर से गुवाहाटी में साइ के क्षेत्रीय केंद्र में खेलो इंडिया पूर्वी क्षेत्र ओपन क्षेत्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप से होगी। जूनियर बालिका स्पर्धा में 1400 प्रविष्टियों के आने की उम्मीद है जबकि 1600 मुक्केबाजों के युवा महिला वर्ग में हिस्सा लेने की संभावना है। चारों क्षेत्रीय टूर्नामेंट की सफल मुक्केबाज संयुक्त ओपन क्षेत्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहुंचेंगी जो नॉकआउट आधार पर कराया जायेगा।


पहली चार क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के लिये आधिकारिक ड्रा 15 सितंबर को गुवाहाटी में कराया जायेगा। टूर्नामेंट 16 से 22 सितंबर तक चलेगा। बीएफआई के महासचिव हेमंत कलिता ने विज्ञप्ति में कहा हमारा लक्ष्य जूनियर और युवा स्तर पर नयी प्रतिभा तलाशना है। इस तरह की ओपन चैम्पियनशिप से सिर्फ मौका ही नहीं मुहैया करायेगी बल्कि उन्हें मंच भी देगी जिससे उन्हें राष्ट्रीय शिविर में चुने जाने और भारत का प्रतिनिधित्व करने और देश के लिये पदक जीतने का मौका मिल सकेगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *