ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारत की 48 सदस्यीय टीम में

ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारत की 48 सदस्यीय टीम में

नयी दिल्ली  ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार को आगामी आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय निशानेबाजी टीम में चुना गया। वह लंदन ओलंपिक खेलों में पोडियम स्थान हासिल करने के बाद अपने पहले बड़े टूर्नामेंट में खेलेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने मिस्र के काहिरा में 12 से 25 अक्टूबर तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये 48 सदस्यीय भारतीय राइफल और पिस्टल टीम की घोषणा की। लंदन ओलंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल रजत पदक विजेता पिस्टल निशानेबाज ने इस साल राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी।


उन्होंने कंधे की गंभीर चोट के कारण ब्रेक लिया था। शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में तैनात पुलिस उपाधीक्षक विजय ने पांच साल के अंतराल बाद प्रतिस्पर्धी निशानेबाजी में वापसी की थी। पांच बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विजय 2017 में सेना छोड़कर हिमाचल प्रदेश पुलिस से जुड़ गये थे। क्रोएशिया के ओसिजेक में 19 सितंबर से शुरू हो रही शॉटगन विश्व चैम्पियनशिप के लिये 24 सदस्यीय टीम पहले ही घोषित हो चुकी है।


मौजूदा टीम में कई निशानेबाज पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे जिसमें विजय और अंजुम मोदगिल (विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व पदक विजेता) अनुभव लेकर आयेंगे। टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में ओलंपियन मनु भाकर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और इलावेनिल वलारिवान के अलावा दिव्यांश सिंह पंवार शामिल हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *