मानवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया केंद्रीय मंत्री ने एआईएफएफ चुनाव के नतीजों को प्रभावित किया

मानवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया केंद्रीय मंत्री ने एआईएफएफ चुनाव के नतीजों को प्रभावित किया

नयी दिल्ली। राजस्थान फुटबॉल संघ प्रमुख और कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के चुनावों के नतीजे को प्रभावित किया। अध्यक्ष पद के लिये चुनाव में महान भारतीय फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया को पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता और ईस्ट बंगाल के पूर्व साथी कल्याण चौबे से 1-33 से करारी हार झेलनी पड़ी।


सिंह ने इसे भारतीय फुटबॉल का दुखद दिन करार करते हुए दावा किया कि केंद्रीय कानून मंत्री रीजीजू ने चुनाव की पूर्व संध्या पर राज्य संघ सदस्यों के होटल जाकर उन्हें भूटिया के खिलाफ वोट देने का दबाव बनाया। राजस्थान के पूर्व सांसद सिंह ने पत्रकारों से कहा चुनाव प्रक्रिया के दौरान हस्तक्षेप जारी रहा और बीती रात केंद्रीय मंत्री (रीजीजू) ने संघ के सदस्यों पर दबाव बनाया कि उन्हें बाईचुंग के लिये वोट नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि यह हस्तक्षेप अस्वीकार्य है और भारतीय फुटबॉल के लिये नुकसानदायक है। फुटबॉल तो पहले ही परेशानी में घिरी है और अब यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जायेगी। इसकी जिम्मेदारी अच्छे हाथ में नहीं जा रही है। 


वहीं चौबे ने इन आरोपों को खारिज किया। इस जीत से चौबे एआईएफएफ के 85 वर्ष के इतिहास में पहले फुटबॉलर हैं जो खिलाड़ी से अध्यक्ष पद तक पहुंचे। सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को मतदान का अधिकार नहीं था तो उन्होंने भूटिया के नाम को नामांकित करने का दूसरा विकल्प का चयन किया था। उन्होंने कहा चुनाव में शामिल होने के लिये केवल एक ही विकल्प उपलब्ध था इसलिये हमने बाईचुंग का नाम दिया था। जब आपके पास संघ के बाहर अध्यक्ष चुनने का विकल्प होता है तो आप सर्वश्रेष्ठ चुनते हो। मैं फॉर्मूला वन रेस में एम्बेसडर गाड़ी में रेस नहीं लगाना चाहूंगा बल्कि मैं फरारी को चुनूंगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *